विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

अब 'रुस्तम' अक्षय कुमार ने सलमान खान को कहा 'बड़े दिलवाला'...

अब 'रुस्तम' अक्षय कुमार ने सलमान खान को कहा 'बड़े दिलवाला'...
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फाइल फोटो...
कोलकाता: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'रुस्तम' देखने के लिए सलमान खान की ओर से अपने प्रशंसकों से की गई अपील के बाद कहा कि 'उनका दिल बहुत बड़ा है और यह दिखाता है कि हिन्दी सिने जगत में एकजुटता है.'

अक्षय ने यहां पत्रकारों से कहा कि 'सलमान ने दिखाया कि हम एकजुट हैं। इस उद्योग में एक साल में लगभग 180 फिल्में बनती हैं और कई अधूरी रह जाती हैं. हम रेस के घोड़ों की तरह नहीं हैं, जो एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ करें.'

बॉलीवुड में दो कलाकारों के बीच प्रतियोगिता के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, 'बॉलीवुड में बहुत सारा काम है, जिसके लिए पर्याप्त कलाकार नहीं हैं. यहां सभी के लिए बहुत मौके हैं और दो कलाकारों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं है.'

सलमान ने मंगलवार रात ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक वीडियो साझा की, जिसमें वह प्रशंसकों से 'रुस्तम' देखने का आग्रह करते दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.

वीडियों में दबंग स्टार यह कहते सुनाई दे रहे हैं, ''हमारे फिल्म इंडस्ट्री के रुस्तम-ए-हिन्द की फिल्म आ रही है नाम है 'रुस्तम'. 12 अगस्त को जाकर देखिए अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम'.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, अक्षय कुमार, सलमान खान, रुस्‍तम, Bollywood, Akshay Kumar, Salman Khan, Akshay Kumar Rustom
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com