विज्ञापन
This Article is From May 26, 2015

सलमान हैं बिजी, 'हीरो' की रिलीज डेट आगे बढ़ी

सलमान हैं बिजी, 'हीरो' की रिलीज डेट आगे बढ़ी
मुंबई: अभिनेता सलमान खान की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ गई है। यह फिल्म अब 25 सितंबर को रिलीज़ होगी।

फ़िल्म 'हीरो' पहले 3 जुलाई को रिलीज़ होनी थी, मगर किन्हीं कारणों से इस फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है और यह फिल्म अब 25 सितम्बर को रिलीज़ होगी।

सलमान खान इस फिल्म से निर्माता बनने जा रहे हैं और यह फिल्म जैकी श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म 'हीरो' का रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं निखिल आडवाणी। वहीं इस फिल्म से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी डेब्यू करने जा रहे हैं।

दरअसल, सलमान खान पिछले कुछ महीनों से अपने केस की तारीखों और सुनवाइयों में काफ़ी उलझे हुए हैं। साथ ही अपनी दो फिल्मों 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग भी कर रहे हैं, क्योंकि ईद के मौके पर फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' को रिलीज़ भी करना है। ऐसे में ज़ाहिर है कि फ़िल्म 'हीरो' की मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए सलमान की ज़्यादा जरूरत है और शायद इसीलिए सलमान ने इसकी रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया है ताकि 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज़ के बाद 'हीरो' पर वह ज़्यादा ध्यान और समय दे सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हीरो, आदित्य पंचोली, सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, Salman Khan, Hero, Sooraj Pancholi, Athiya Shetty