विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

सलमान खान हुए बरी, फैन्स ने कहा, ये तो होना ही था...

सलमान खान हुए बरी, फैन्स ने कहा, ये तो होना ही था...
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: आखिरकार सलमान खान बरी हो ही गए। जैसे ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान को आजाद किया, उनके फैन्स खुशी से झूम उठे और कहा, ये तो होना ही था।

जब बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो हर रोज उनके घर के बाहर उनके चाहने वाले आते रहे और उनके लिए प्रार्थना करते रहे। पिछले तीन दिनों से मैं भी उनके घर के बाहर खड़ा था और अदालत के फैसले का इंतजार कर रहा था। हर रोज सुबह से लेकर शाम तक सलमान के फैंस आकर पूछते रहते थे कि "क्या हुआ भाई का?, भाई छूट गया? वगैरह-वगैरह" सलमान के घर के बाहर पुलिस डंडे पटकती रही सड़कों पर मगर इसका कोई असर नहीं होता था।

गुरुवार की दोपहर बॉम्बे हाई कोर्ट से जैसे ही फैसला आया सलमान के फैंस खुशी से झूम उठे। सलमान के कई फैंस ने कहा कि "ये तो होना ही था, भाई को आज़ादी तो मिलनी ही थी क्योंकि हमारे जैसे देश के करोड़ों लोग उनके लिए दुआ कर रहे थे।

ज़ाहिर है कि सलमान ख़ान के फैंस की संख्या बहुत बड़ी है साथ ही वो बीइंग ह्यूमन संस्था के ज़रिये गरीबों की मदद करते रहते हैं इसलिए लोग उनकी रिहाई के लिए दुआ कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हिट एंड रन केस, Salman KHan, Hit And Run Case, Salman Fans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com