
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज है सलमान खान का जन्मदिन, हुए 51 साल के
पनवेल के फार्म हाउस में काटा गया सलमान का बर्थडे केक
बिपाशा बासू, रेमो डीसूजा समेत कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे
यह पार्टी सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में मनायी गई जहां बिपाशा बासू, करण सिंह ग्रोवर, रेमो डीसूजा आदि कई सितारे सलमान को बधाई देने पहुंचे. सलमान ने इस पार्टी के बाद भांजे आहिल के साथ अपना फोटो शेयर किया.
सलमान खान ने एक दिन पहले ही 'बीइंग ह्यूमन' ब्रांड की ज्वेलरी लॉन्च की है. इस पार्टी में आए कई लोगों को सलमान ने यह ज्वेलरी गिफ्ट की जिनमें से एक बिपाशा बासू भी थीं.
इस मौके पर पहुंचे बिपाशा बासू के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने डांस भी किया, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है.
इस मौके पर टीवी सीरियल 'नागनि' की एक्ट्रेस मौनी रॉय भी सलमान खान के करीबी दोस्तों की फेहरिस्त में शामिल थीं. बता दें कि मौनी रॉय, सलमान खान की काफी बड़ी फैन हैं और मौका मिलने पर वह हमेशा सलमान के साथ आने का मौका नहीं छोड़ती.
वहीं दूसरी तरफ रात से सलमान के मुंबई स्थित गैलेग्जी अपार्टमेंट के बाहर फैन्स की भीड़ लग गई. 'सुल्तान' के फैन्स उन्हें बधाई देने के लिए रात भर खड़े रहे. सलमान खान के जन्मदिन की इस पार्टी में एक्टर रणदीप हुड्डा, डायरेक्टर कबीर खान, स्वरा भास्कर, प्रिती जिंटा, बिग बॉस के घर के निकले राहुल देव, संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया पत्नी के साथ यहां पहुंचे. बता दें कि सलमान खान आज अपने जन्मदिन पर 'बीइंग इन टच' एप भी लॉन्च करने जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Salman Khan Birthday, Salman Khan Birthday Party, Salman Khan 51 Year, Bipasha Basu, Remo D Souza, Lulia Vantur, Salman Khan's Sister Arpita, सलमान खान आहिल, सलमान खान बर्थडे पार्टी, सलमान खान का जन्मदिन, सलमान खान, बिपाशा बासू, सलमान का भांजा आहिल