विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

'सम्राट अशोक' को बॉडी बनाने की टिप्स दे रहे हैं सलमान

'सम्राट अशोक' को बॉडी बनाने की टिप्स दे रहे हैं सलमान
नई दिल्ली: टीवी पर इन दिनों खासा मशहूर सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में लीड रोल निभा रहे सिद्धार्थ निगम के कसे हुए शरीर और एब्स को खासा सराहना मिल रही है। उनकी इस काया को बनाने में सलमान खान की भी अहम भूमिका है, जो इन दिनों उनके मेंटॉर बने हैं।

15 साल के सिद्धार्थ निगम महाराष्ट्र के करजत में अपने सीरियल 'अशोक' की शूटिंग कर रहे हैं और यहीं सलमान भी काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रहे थे। सिद्धार्थ का फिटनेस प्रेम सलमान को खूब पसंद आया और उन्होंने सिद्धार्थ को अपने जिम आने का न्योता दे दिया और उन्हें वर्कआउट के टिप्स दी।

सिद्धार्थ निगम ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने सलमान और अपने को-स्टार की तारिफ की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चक्रवर्ती अशोक सम्राट, सलमान खान, सिद्धार्थ निगम, ट्विटर, Chakravartin Ashoka Samrat, Salman Khan, Sidharth Nigam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com