सलमान खान की आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच एक के बाद एक इस फिल्म के तीन गाने भी रिलीज हो चुके हैं. इन गानों ने जहां कभी लोगों को गुदगुदा, तो कभी खूब रूलाया भी. अब सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का एक और गाना जारी किया गया है. गाने की पहली लाइन है- ''मैं अगर सितारों से चुराके लाऊं रोशनी, हवाओं से चुराके लाऊं रागिनी…'' पहले गाने की ही तरह सलमान इसमें भी मासूमियत भरे अंदाज में दिखे हैं. पहले जारी गानों में वे कभी भाई के साथ मस्ती करते नजर आए थे, तो कभी सबको रुला गए थे.
इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसको अपनी आवाज से सजाया है आतिफ असलम ने. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्या लिखे हैं. फिल्म में काम कर रही चीनी अदाकारा झूझू और माटिन रे टेंगू भी इस गाने में खूब दिखे हैं. इस गाने में दोनों के किरदारों को आसानी से समझा जा सकता है.
गौरतलब है कि सलमान खान की यह फिल्म 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है, जिसमें सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान के अलावा चीनी एक्ट्रेस झू-झू भी नजर आएंगी.
गौरतलब है कि यह फिल्म दुनिया के 50 देशों 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. स्क्रीन्स के मामले में सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' भारत और दुनिया भर में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी.
वहीं फोर्ब्स मैग्जीन का का मानना है कि सलमान खान की यह नई फिल्म कमाई के मामले में उनकी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. फोर्ब्स मैग्जीन में प्रकाशित लेख में फिल्म एनलिस्ट, एग्जीबीटर्स के साथ किए गए एक सर्वे के अनुसार सलमान खान और निर्देशक कबीर खान की यह फिल्म पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. फोर्ब्स मैग्जीन में छपे इस लेख के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि सलमान की यह फिल्म भारत में 350 करोड़ से ऊपर की कमाई करेगी.
इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसको अपनी आवाज से सजाया है आतिफ असलम ने. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्या लिखे हैं. फिल्म में काम कर रही चीनी अदाकारा झूझू और माटिन रे टेंगू भी इस गाने में खूब दिखे हैं. इस गाने में दोनों के किरदारों को आसानी से समझा जा सकता है.
Zhu Zhu, what a beautiful Lady!! #Tubelight #MainAgar@kabirkhankk @amarbutala @TubelightKiEid @sonymusicindia pic.twitter.com/IoZC0vUmLW
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 15, 2017
गौरतलब है कि सलमान खान की यह फिल्म 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है, जिसमें सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान के अलावा चीनी एक्ट्रेस झू-झू भी नजर आएंगी.
Ice cream break! #Tubelight @SohailKhan @kabirkhankk @amarbutala @TubelightKiEid pic.twitter.com/Eoa6LDK7TQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 14, 2017
गौरतलब है कि यह फिल्म दुनिया के 50 देशों 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. स्क्रीन्स के मामले में सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' भारत और दुनिया भर में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी.
Main aur mera matin #Tubelight@TubelightKiEid @kabirkhankk pic.twitter.com/JBBv3WNJ1r
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 13, 2017
वहीं फोर्ब्स मैग्जीन का का मानना है कि सलमान खान की यह नई फिल्म कमाई के मामले में उनकी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. फोर्ब्स मैग्जीन में प्रकाशित लेख में फिल्म एनलिस्ट, एग्जीबीटर्स के साथ किए गए एक सर्वे के अनुसार सलमान खान और निर्देशक कबीर खान की यह फिल्म पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. फोर्ब्स मैग्जीन में छपे इस लेख के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि सलमान की यह फिल्म भारत में 350 करोड़ से ऊपर की कमाई करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Salman Khan Tubelight Song, Tubelight, Tubelight Movie Teaser, Tubelight Actors, Tubelight First Picture, Tubelight New Song, Tubelight Movie Promotion, Main Agar Song, Teaser Released, Salman Khan Tubelight, Salman Khan Tubelight Teaser, Salman Khan Tubelight Actress, Salman Khan Tubelight Manali, Salman Khan Tubelight Promotion, Tubelight Song, Tubelight Songs, Tubelight Song Main Agar