विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2013

बहन के घर गणेश उत्सव मनाएंगे सलमान खान

बहन के घर गणेश उत्सव मनाएंगे सलमान खान
सलमान खान का फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बांद्रा स्थित अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करते रहे हैं, लेकिन खबर है कि एक दशक से अधिक समय बाद इस साल वह गणेश चतुर्थी अपनी बहन अर्पिता के बांद्रा स्थित घर में मनाएंगे।

गणेश चतुर्थी की शुरुआत सोमवार को हुई और इसका समापण 20 सितंबर को होगा।

सूत्रों के मुताबिक, सलमान पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में गणेश उत्सव की तैयारी कर रहे थे, लेकिन नवीनीकरण की वजह से उन्होंने यह त्योहार बहन के घर मनाने का फैसला किया।

उनके अलावा बॉलीवुड हस्ती गोविंदा, जितेंद्र, बप्पी लाहिरी, शिल्पा शेट्टी, नाना पाटेकर, विवेक ओबेराय, सोनू सूद और श्रेयस तलपड़े अपने-अपने घरों में गणेश उत्सव मनाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, गणेश उत्सव, Salman Khan, Ganesh Utsav, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com