विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान क्यों पुरस्कार नहीं लेना चाहते?

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान क्यों पुरस्कार नहीं लेना चाहते?
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: अक्सर बॉलीवुड के पुरस्कार समारोहों की जान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान ख़ान खुद कोई पुरस्कार लेना नहीं चाहते। सलमान पुरस्कार की दौड़ में भी शामिल होना नहीं चाहते। सलमान चाहते हैं कि युवा पीढ़ी को पुरस्कार देकर उनके हौसले बढ़ाने चाहिए।

मुंबई में आयोजित ज़ी सिने अवॉर्ड में रेड कार्पेट पर चलते समय सलमान ख़ान ने कहा, "मुझे अवॉर्ड की जरूरत नहीं है"

दरअसल इस साल बॉलीवुड के पॉपुलर अवार्ड सेरेमनी में सलमान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' भी कई अवॉर्ड जीत चुकी है और कई नॉमिनेशन्स भी मिले हैं। इसलिए जब ज़ी सिने अवार्ड में सलमान से अवॉर्ड जीतने और नॉमिनेशन के बारे में मीडिया ने पूछा तब सलमान ने कहा, "मैं 25 सालों से इस इंडस्ट्री में हूं। मुझे किसी अवॉर्ड की ज़रूरत नहीं है। मुझे किसी अवॉर्ड में नॉमिनेशन करने की भी कोई ज़रूरत नहीं है। इससे बेहतर होगा कि युवा पीढ़ी और नए लोगों को पुरस्कार दिए जाएं।''

गौरतलब है कि सलमान ख़ान अक्सर पुरस्कार समारोहों में डांस करते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हैं मगर बहुत पहले से ही इन पुरस्कारों को हासिल करने में उनकी कोई रुचि नहीं होती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के बाद करीना कपूर को मिला ये सम्मान, पहली बार किसी एक्ट्रेस के साथ हो रहा है ऐसा
क्या आप जानते हैं कि सलमान खान क्यों पुरस्कार नहीं लेना चाहते?
रजनीकांत को वो फिल्म, जो सात महीने बाद भी ओटीटी पर नहीं हुई रिलीज
Next Article
रजनीकांत को वो फिल्म, जो सात महीने बाद भी ओटीटी पर नहीं हुई रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com