विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

सलमान खान ने कर डाली घोषणा, 18 नवंबर को ही करेंगे शादी, लेकिन...

सलमान खान ने कर डाली घोषणा, 18 नवंबर को ही करेंगे शादी, लेकिन...
मुंबई: आज हम बॉलीवुड के 'दबंग' सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वालों के लिए एक ज़ोरदार खुशख़बरी लेकर आए हैं, लेकिन बस, उसमें एक पेंच है... पिछले दो दशक से हिन्दुस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' बने हुए सलमान खान की शादी कब होगी, इस ख़बर का इंतज़ार उनके चाहने वाले बरसों से कर रहे हैं, सो, अब उनकी तारीख जानने की ख्वाहिश सुपरस्टार ने खुद ही पूरी कर दी है, लेकिन इसमें पेंच यही है कि तारीख और महीना तो सलमान खान ने बता दिया है, लेकिन साल नहीं बताया है...

सालों से अपने 'अकेले' होने, और शादी के इरादों को लेकर किए जा रहे सवालों से कन्नी काटते रहे सलमान खान उस समय दुविधा में पड़ गए, जब रविवार को भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने यही सवाल उनसे कर डाला... दरअसल, सानिया मिर्ज़ा ने यह सवाल सलमान खान से तब पूछा, जब वह सानिया की आत्मकथा 'एस अगेन्स्ट ऑड्स' के विमोचन समारोह में शिरकत कर रहे थे...
 

अंग्रेज़ी दैनिक 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, सलमान खान ने कहा, "हां... 18 नवंबर... यह 18 नवंबर कुछ 20-25 नवंबर से चल रहा है... लेकिन पता नहीं, कौन-से साल में होगा... लेकिन होगा..."

बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से रोमानियन मॉडल इयूलिया वंतूर के साथ डेटिंग कर रहे सलमान खान के माता-पिता फिल्म लेखक सलीम खान और सलमा खान की शादी 18 नवंबर को ही हुई थी, और सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने भी लगभग दो साल पहले (वर्ष 2014 में) आयुष शर्मा से इसी दिन शादी की थी...

इस बयान को सुनकर जब सानिया मिर्ज़ा ने हंसी में कहा कि उनके अकेले रहने से ज़्यादा लड़कियों को शिकायत नहीं होगी, सलमान ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "मैं कुछ ऐसी महिलाओं को जानता हूं, जिन्हें शिकायत है... आपको पता नहीं, कितना प्रेशर है... मैं अपनी मां और बहनों के बारे में बात कर रहा हूं... वे चाहती है, मैं शादी कर लूं..."

इसके बाद सानिया मिर्ज़ा ने समारोह की कुछ तस्वीरें माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट कीं...
 
...और 'दबंग' खान ने सानिया की किताब के बारे में लिखा, "इसे ज़रूर पढ़ना चाहिए..."
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अफवाहों की परवाह नहीं करते हुए सलमान खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड इयूलिया के साथ अक्सर दिखाई देते हैं... हाल ही में 13 जुलाई को सलमान की बहन अर्पिता द्वारा अपने मुंबई आवास में दी गई पार्टी में सलमान और इयूलिया को एक साथ पहुंचते देखा गया था...
 

उससे पहले, प्रीति ज़िंटा की मई में दी गई रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों एक साथ देखे गए थे, और उसके बाद सलमान की मां सलमा खान को एयरपोर्ट से बाहर लाने में मदद करती दिखाई दी थीं इयूलिया... इसके अलावा इसी महीने 6 जुलाई को सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग पर भी दोनों को एक साथ देखा गया था...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सलमान खान की शादी, 18 नवंबर, इयूलिया वंतूर, सानिया मिर्ज़ा, लूलिया वंतूर, एस अगेन्स्ट ऑड्स, Salman Khan, Salman Khan Marriage, 18 November, Iulia Vantur, Sania Mirza, Ace Against Odds
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com