विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2017

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे सलमान खान, नहीं मिल पाए शाहरुख खान से गले!

हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान ने बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी अटेंड की.

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे सलमान खान, नहीं मिल पाए शाहरुख खान से गले!
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अलग-अलग पहुंचे सलमान-शाहरुख
गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ जश्न में शामिल हुए सलमान खान
बाबा सिद्दीकी की पार्टी में सलमान खान की फैमिली भी पहुंची
नई दिल्ली: पिछले दो साल से बाबा सिद्दीकी की पार्टी का सबसे अहम भाग वह होता था जब सलमान खान और शाहरुख खान एक-दूसरे को गले लगाते थे. लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो पाया. शनिवार रात बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी रखी, शाहरुख खान और सलमान खान इसमें शामिल भी हुए, लेकिन अलग-अलग वक्त में एंट्री लेने की वजह से दोनों का आमना-सामना नहीं हो पाया. पार्टी में सलमान खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और फैमिली के अन्य मेंबर्स से साथ पहुंचे. वहीं, शाहरुख ने अकेले ही सिद्दीकी की पार्टी में एंट्री ली थी.
 
salman khan shah rukh khanबाबा सिद्दीकी की पार्टी में शामिल हुए सलमान खान और शाहरुख खान.
 
iulia vanturबाबा सिद्दीकी की इफ्तारी में प्रिटी जिंटा के साथ लूलिया वंतूर.

इफ्तार पार्टी में सबका ध्यान सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने खींचा. रोमानिया की रहने वाली मॉडल, होस्ट और सिंगर यूलिया वंतूर इस मौके पर देसी परिधान में नजर आईं.
 
iulia vantur
यूलिया वंतूर, फिटनेस ट्रेलर डिने पांडे, अलविरा खान और बाबा सिद्दीकी.

क्रीम और लाल रंग के सलवार सूट में यूलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पार्टी में यूलिया की खास बॉन्डिंग एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा के साथ देखने को मिली. दोनों ने ही मीडिया के कैमरों के लिए पोज दिए. यूलिया को सलमान खान की बहन अलविरा खान, फिटनेस ट्रेलर डिने पांडे और बाबा सिद्दीकी के साथ देखा गया.
 
salman khanइफ्तार पार्टी में सलमान खान, सोहेल खान, आहिल शर्मा और सलीम खान

बाबा सिद्दीकी की इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए. पार्टी में सलमान खान के पिता सलीम खान, भाई सोहेल खान, बहन अर्पिता खान शर्मा, भांजे आहिल शर्मा भी पहुंचे.
 
 

A post shared by Tubelight (@tubelightkieid) on


बता दें, ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई है. 23 जून को सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म ने पहले दिन 21.15 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, यह ओपनिंग काफी अच्‍छी है मगर सलमान खान की पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का कलेक्शन किया था, उस हिसाब से ये ओपनिंग कुछ खास नहीं है. साथ ही इस फिल्‍म के रिलीज से पहले ही जबरदस्‍त कमाई की उम्‍मीद की जा रही थी, लेकिन पहले दिन की कमाई उस उम्‍मीद तक नहीं पहुंच पाई. 

(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: