
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अलग-अलग पहुंचे सलमान-शाहरुख
गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ जश्न में शामिल हुए सलमान खान
बाबा सिद्दीकी की पार्टी में सलमान खान की फैमिली भी पहुंची


इफ्तार पार्टी में सबका ध्यान सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने खींचा. रोमानिया की रहने वाली मॉडल, होस्ट और सिंगर यूलिया वंतूर इस मौके पर देसी परिधान में नजर आईं.

क्रीम और लाल रंग के सलवार सूट में यूलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पार्टी में यूलिया की खास बॉन्डिंग एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा के साथ देखने को मिली. दोनों ने ही मीडिया के कैमरों के लिए पोज दिए. यूलिया को सलमान खान की बहन अलविरा खान, फिटनेस ट्रेलर डिने पांडे और बाबा सिद्दीकी के साथ देखा गया.

बाबा सिद्दीकी की इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए. पार्टी में सलमान खान के पिता सलीम खान, भाई सोहेल खान, बहन अर्पिता खान शर्मा, भांजे आहिल शर्मा भी पहुंचे.
बता दें, ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई है. 23 जून को सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म ने पहले दिन 21.15 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, यह ओपनिंग काफी अच्छी है मगर सलमान खान की पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का कलेक्शन किया था, उस हिसाब से ये ओपनिंग कुछ खास नहीं है. साथ ही इस फिल्म के रिलीज से पहले ही जबरदस्त कमाई की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन पहले दिन की कमाई उस उम्मीद तक नहीं पहुंच पाई.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं