
सलमान खान हिट एंड रन मुकदमे की सुनवाई कर रहे सत्र न्यायालय ने आरटीओ अफसर से दोबारा पूछताछ करने की सरकारी पक्ष की मांग ख़ारिज कर दी है।
सरकारी वकील पीडी घरात का तर्क था कि क्रॉस एक्सामिन के दौरान मामले में गवाह आरटीओ अधिकारी ने कुछ ऐसी बाते बताई हैं जिनका खुलासा होना जरूरी है। लेकिन अदालत ने मना कर दिया। आरटीओ अफसर ने दुर्घटना के बाद सलमान की कार की जांच की थी।
मामले की अगली सुनवाई अब 19 जनवरी को होगी। उस दिन सलमान खान को खून की जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाने वाले पुलिस सिपाही और खून का नमूना लेने वाले डॉक्टर बतौर गवाह पेश होंगे। अब तक तक़रीबन 28 लोगों की गवाही हो चुकी है।
अभिनेता सलमान खान पर आरोप है कि साल 2002 में उन्होंने शराब के नशे में अपनी कार बांद्रा में फुटपाथ पर चढ़ा दी थी। उस हादसे में फुटपाथ पर सो रहे एक मज़दूर की मौत हो गई थी और चार जख्मी हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं