विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2013

'बुलेट राजा' में भद्दे दिखेंगे सैफ अली खान

'बुलेट राजा' में भद्दे दिखेंगे सैफ अली खान
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि बॉलीवुड में एक खास छवि बन जाने से कलाकार को नुकसान हो सकता है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है भी। फिल्म 'बुलेट राजा' में उनका किरदार हालांकि गंदे और भद्दे कपड़े पहनता है, इसके बावजूद वह कोशिश करेंगे कि यह किरदार बेहतर लगे।

42 वर्षीय सैफ ने 'इमेज सनग्लासेस' के फोटो शूट के मौके पर कहा, मुझे लगता है कि जब आप कोई किरदार कर रहे होते हैं तो उसकी तरह दिखने की तमाम कोशिशें करते हैं और यह बहुत दिलचस्प होता है।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं मालूम कि एक कलाकार के लिए छवि कितनी महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि कभी-कभी छवि आपको एक खास किरदार में बांध देती है। मेरे ख्याल से आप एक कलाकार को जितना कम जानें उतना अच्छा है। उसकी छवि एक अच्छे कलाकार की ही होनी चाहिए।

तिग्मांशु धूलिया की निर्देशित 'बुलट राजा' में सैफ के साथ बतौर नायिका सोनाक्षी सिन्हा हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुलेट राजा, सैफ अली खान, बॉलीवु़ड, Saif Ali Khan, Bullet Raja, Bollywood News