विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

जानिए अगर हीरो नहीं होते तो क्‍या कर रहे होते 'रुस्‍तम' अक्षय कुमार...

जानिए अगर हीरो नहीं होते तो क्‍या कर रहे होते 'रुस्‍तम' अक्षय कुमार...
फिल्‍म 'रुस्‍तम' के एक सीन में अक्षय कुमार
नई दिल्‍ली: एक सैनिक की भूमिका से लेकर रॉ एजेंट की भूमिका तक अक्षय कुमार ने पर्दे पर कई सारे किरदार साकार किए हैं और अभिनेता का कहना है कि जीवन ने एक ऐसा दौर भी था जब वह मर्चेंट नेवी में शामिल होना चाहते थे.

अपनी आने वाली फिल्म ‘रुस्तम’ में नौसेना के एक अधिकारी की भूमिका अदा करने वाले और इसके प्रचार के लिए राजधानी आये 48 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि उनके पिता सेना में थे और इसी वजह से सेना की ओर उनका झुकाव रहा.

अक्षय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरे पिता सेना में थे. मेरे जीवन में एक समय ऐसा आया कि मैं मर्चेंट नेवी में शामिल होने के बारे में सोच रहा था लेकिन वैसा नहीं हो पाया और मेरे भाग्य में कुछ और ही था.’’

अक्षय का कहना है कि फिल्में उनके लिए देशप्रेम की अपनी भावना को प्रदर्शित करने का माध्यम हैं. उन्होंने देशभक्ति पर आधारित कई फिल्मों में काम किया है जैसे ‘हॉलीडे’, ‘बेबी’ और ‘एयरलिफ्ट’.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com