विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

'बैंगिस्तान' के लिए ओसामा बिन लादेन के वेश में घूमेंगे रितेश देशमुख

'बैंगिस्तान' के लिए ओसामा बिन लादेन के वेश में घूमेंगे रितेश देशमुख
फरहान अख्तर द्वारा ट्टिवर पर पोस्ट की गई तस्वीर।
नई दिल्ली: लोकप्रिय यूट्यूब चैनल 'शुद्ध देसी रैप्स' ने एक आगामी रैप वीडियो के लिए हास्य फिल्म 'बैंगिस्तान' के लिए ओसामा बिन लादेन के वेश में घूमेंगे रितेश देशमुख से हाथ मिलाया है। इस रैप वीडियो में फिल्म के मुख्य अभिनेता रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट क्रमश: ओसामा बिन लादेन और सद्दाम हुसैन के वेश में हैं।

एक बयान में कहा गया कि चैनल ने रैप वीडियो में रितेश और पुलकित को क्रमश: ओसामा बिन लादेन और सद्दाम हुसैन की वेशभूषा में दिखाया है। यह अपने आप में इस तरह का पहला रैप है, जिसमें कलाकार न केवल वीडियो में नजर आएंगे, बल्कि रैप भी गाएंगे।

वीडियो की रिलीज डेट की घोषणा होनी अभी बाकी है। करण अंशुमान निर्देशित 'बैंगिस्तान' के लिए ओसामा बिन लादेन के वेश में घूमेंगे रितेश देशमुख में जैकलीन फर्नाडीज भी हैं। यह 31 जुलाई को रिलीज होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंगिस्तान, ओसामा बिन लादेन, रितेश देशमुख, फिल्म, बॉलीवुड, Bangistan, Osama Bin Laden, Ritesh Deshmukh, Movie, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com