विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

क्या वाक़ई 'मस्‍तीज़ादे' की टीम से ख़फ़ा हैं रितेश देशमुख?

क्या वाक़ई 'मस्‍तीज़ादे' की टीम से ख़फ़ा हैं रितेश देशमुख?
रितेश देशमुख का फाइल फोटो...
मुंबई: अभिनेता रितेश देशमुख अपनी आने वाली फ़िल्म 'मस्‍तीजादे' के निर्माता निर्देशक से इन दिनों ख़फ़ा हैं, क्योंकि इस फ़िल्म के प्रचार के लिए रितेश के नाम का ख़ूब उपयोग किया जा रहा है, जबकि फ़िल्म के मुख्य अभिनेता तुषार कपूर, वीर दास हैं, जबकि अभिनेत्री की भूमिका में सनी लियोनी हैं। रितेश तो फ़िल्म में केवल मेहमान भूमिका निभा रहे हैं।

फ़िल्म 'मस्तीज़ादे' एक सेक्स कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें रितेश ने केवल दो सीन और एक गाना किया है, मगर रितेश के नाम से फ़िल्म को प्रोमोट किया जा रहा है।

रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी दिखाई है और लिखा है कि 'मस्‍तीजादे' के प्रचार के लिए उनके नाम का उपयोग करना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के बराबर है, क्योंकि उन्होंने फ़िल्म में केवल दो सीन और एक गाना किया है।

अब ये वाक़ई रितेश की नाराज़गी है या फ़िल्म को प्रोमोट करने का एक और बहाना? लेकिन रितेश की नाराज़गी की खबरें कई अख़बारों और वेबसाइट्स की सुर्खियां बन रही हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रितेश देशमुख, मस्‍तीजादे, तुषार कपूर, सनी लियोनी, Mastizaade, Tushar Kapoor, Mastizaade Sunny Leone, Riteish Deshmukh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com