विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

याकूब पर सलमान के ट्वीट का रितेश ने किया बचाव, लोगों की प्रतिक्रियाओं को बताया 'नासमझी' भरी

याकूब पर सलमान के ट्वीट का रितेश ने किया बचाव, लोगों की प्रतिक्रियाओं को बताया 'नासमझी' भरी
फाइल फोटो : रितेश देशमुख
मुंबई: पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार सलमान खान की ओर से याकूब मेमन पर किए गए विवादित ट्वीट पर हुई उनकी आलोचना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि सलमान की टिप्पणियों को गलत समझा गया और ज्यादातर प्रतिक्रियाएं नासमझी भरी थी।

बीते रविवार को सलमान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा था कि याकूब बेकसूर है और उसे अपने भाई टाइगर मेमन के गुनाहों के लिए फांसी नहीं दी जानी चाहिए। सलमान के इस ट्वीट पर विवाद पैदा हो गया और उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी करनी पड़ी।

सलमान के पिता सलीम खान ने भी अपने बेटे के ट्वीट की आलोचना की और बाद में उन्हें अपने ट्वीट हटाने पड़े।

रितेश ने एक कार्यक्रम में कहा, 'हर व्यक्ति की अपनी राय हो सकती है और ये होना भी चाहिए। सलमान ने जो कहा वह बहुत स्पष्ट था, लेकिन जिस तरह की प्रतिक्रिया हुई उसकी वजह से उन्हें ट्वीट हटाने पड़े। ज्यादातर लोग ट्वीट को समझे बिना उस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने न्यायपालिका का सम्मान किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, रितेश देशमुख, याकूब मेमन, सलमान खान ट्वीट, सलीम खान, Salman Khan, Riteish Deshmukh, Yakub Memon, Salman Tweet On Takub Memon, Salim Khan