विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

ऋषि कपूर ने दिवंगत अभिनेत्री साधना शिवदासानी को दी श्रद्धांजलि

ऋषि कपूर ने दिवंगत अभिनेत्री साधना शिवदासानी को दी श्रद्धांजलि
फाइल फोटो
मुंबई: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने दिवंगत अभिनेत्री साधना शिवदासानी की 75वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अभिनेत्री साधना ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद पिछले साल 25 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऋषि ने शुक्रवार को ट्विटर पर साधना की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा कर लिखा, 'साधना जी के जन्म दिवस पर उनको याद कर रहा हूं. आपकी सभी फिल्मों और स्टाइल के लिए धन्यवाद.' 1960-1970 के दशक में साधना शीर्ष बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शुमार थीं. साधना का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था. भारत के विभाजन के बाद वह केवल सात साल की उम्र में अपने परिवार के साथ भारत आकर और बंबई (अब मुंबई) में बसी थीं. उन्होंने 1955 में राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' में एक छोटी सी भूमिका के साथ फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में प्रवेश किया था.

साधना ने अपने दौर के शीर्ष अभिनेताओं के साथ 'एक मुसाफिर, एक हसीना', 'असली नकली', 'मेरे महबूब', 'वो कौन थी' 'राजकुमार', 'वक्त', 'आरजू', 'मेरा साया', 'गबन' और 'एक फूल दो माली' जैसी कई फिल्मों में काम किया था. वर्ष 1994 में साधना ने अपनी इच्छा से बॉलीवुड से संन्यास ले लिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, अभिनेत्री, साधना शिवदासानी, श्रद्धांजलि, Rishi Kapoor, Actress, Sadhana Shivdasani, Tribute
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com