विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के प्रेसिडिंशियल डिबेट पर ऋषि कपूर, प्रीति ज़िंटा ने किया ट्वीट

हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के प्रेसिडिंशियल डिबेट पर ऋषि कपूर, प्रीति ज़िंटा ने किया ट्वीट
ऋषि कपूर और प्रीति ज़िंटा ने भी यूएस प्रेसिडेंशियल डिबेट पर ट्वीट किया.
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खासे उत्साहित हैं.

डिबेट शुरू होते ही लोग डोनाल्ड ट्रंप के बोलने के तरीके, उनकी सांसों के उतार चढ़ाव और हिलेरी क्लिंटन द्वारा ट्रंप की बिजनेस पॉलिसी की आलोचना को लेकर लोग ट्वीट करने लगे. इन सबमें बॉलीवुड कैसे पीछे रहता.

अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि डिबेट के दौरान वह टीवी से चिपके रहे, वह डिबेट में समझदारी भरी बातों की उम्मीद कर रहे थे.
 
अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी डिबेट के लिए काफी उत्साहित नज़र आईं.
 
अभिनेत्री मिनी माथुर ने लिखा, 'जिस तरह से ट्रंप थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज के बारे में बात कर रहे हैं उससे यह लग रहा है जैसे उन्हें दुनिया से ही निकाल देना चाहिए.'
 
यूएस प्रेसिडेंशियल डिबेट ने बेशक बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. कई लोगों ने कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की. अभी यह तो नहीं पता कि दोनों में किसका पलड़ा भारी है, लेकिन यह तय है कि पूरी दुनिया की नजरें अमेरिका के चुनाव पर टिकी हुई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2016, हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप बनाम हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, प्रेसिडेंशियल डिबेट, ऋषि कपूर, प्रीति जिंटा, America, US President Elections, Hillary Clinton, Donald Trump, Rishi Kapoor, Preity Zinta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com