विज्ञापन
This Article is From May 01, 2015

नया लुक : जब 85 साल के होंगे, तब कुछ ऐसे दिखेंगे ऋषि कपूर

नया लुक : जब 85 साल के होंगे, तब कुछ ऐसे दिखेंगे ऋषि कपूर
मुंबई: बॉलीवुड प्रेमियों द्वारा प्यार से 'चिंटू' कहकर पुकारे जाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर अब 'दादाजी' बनने जा रहे हैं। अपनी आने वाली फिल्म 'सनम रे' में ऋषि 85-वर्षीय बुजुर्ग का किरदार निभाने जा रहे हैं, जो 'दादाजी' हैं।

'सनम रे' का निर्देशन कर रही हैं टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार, जो इससे पहले 'यारियां' फिल्म बना चुकी हैं। 'सनम रे' का निर्माण खुद भूषण कुमार कर रहे हैं।

दिव्या खोसला कुमार के मुताबिक, फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार के 'सही लुक' के लिए ऋषि के साथ मिलकर उन्होंने 100 से भी ज़्यादा लुक देखे, जिनमें से यह लुक पसंद किया गया, और उसके बाद ऋषि कपूर को इस अंदाज़ में ढाला गया।

ऋषि कपूर के इस लुक के बारे में दिव्या ने बताया, "ऋषि जी फिल्म में 85 वर्ष के व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं और उनके इस लुक ने सबको हैरान कर दिया है... उनके मेकअप में रोज़ाना करीब चार से पांच घंटे लगते हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी तरह की शिकायत नहीं की... इस किरदार को निभाने के लिए ऋषि जी ने कड़ी मेहनत की है और यह अभिनय के प्रति उनकी रुचि को दर्शाता है..."

दिव्या ने यह भी कहा, "ऋषि जी को निर्देशित करना मेरे लिए यादगार पल हैं... मैंने काफी कुछ सीखा है उनसे... वह वक्त से पहले सेट पर पहुंचते थे, और शिमला की कड़कती ठंड में भी वह जोश से भरे रहते थे..."

फिल्म 'सनम रे' एक म्यूज़िकल लव स्टोरी है, जिसे आज के युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। 'सनम रे' में ऋषि कपूर के अलावा पुलकित सम्राट और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, बुजुर्ग ऋषि कपूर, सनम रे, दिव्या खोसला कुमार, पुलकित सम्राट, यामी गौतम, Rishi Kapoor, Old Rishi Kapoor, Sanam Re, Divya Khosla Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com