विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

ऋषि कपूर से भिड़ना KRK को पड़ सकता है महंगा, चिंटू कर सकते हैं ट्विटर से शिकायत

ऋषि कपूर से भिड़ना KRK को पड़ सकता है महंगा, चिंटू कर सकते हैं ट्विटर से शिकायत
ऋषि कपूर (बाएं) की फोटो मुंबई में खींची गई, जबकि कमाल आर खान की फोटो ट्विटर से साभार ली गई.
ट्विटर पर अपशब्दों और गैर जरूरी रवैये के लिए पहचाने जाने वाले कमाल आर खान ने हाल ही में कुछ ट्वीट्स के जरिए अभिनेता ऋषि कपूर को भी नहीं छोड़ा। लेकिन वह शायद भूल गए कि वह किसी और से नहीं चिंटू उर्फ ऋषि कपूर से भिड़ रहे हैं।

कमाल के ट्वीट्स का ऋषि कपूर ने कुछ इस तरह जवाब दिया -  
ऋषि कपूर ने केआरके के एक ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा कि वह इस तरह के अपशब्द की शिकायत ट्विटर अधिकारियों से कर रहे हैं।

हालांकि ऋषि कपूर और उनके बेटे रणबीर कपूर (जो ट्विटर पर नहीं है) के बारे में केआरके द्वारा लिखे गए ट्वीट इतने आपत्तिजनक हैं कि उन्हें यहां नहीं लिखा जा सकता। इस कड़ी में एक ट्वीट जिसे यहां प्रकाशित किया जा रहा है वह कुछ इस तरह है -   
बता दें कि इससे पहले भी खुद को बतौर अभिनेता-निर्माता बताने वाले केआरके सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हस्तियों की बेइज्जती करने के लिए कुख्यात हैं। इससे पहले रणवीर सिंह ने ट्विटर पर खान को ब्लॉक कर दिया था, वहीं सोनाक्षी सिन्हा और लीज़ा हेडन भी केआरके के अभद्र ट्वीट्स का पलटकर जवाब दे चुकी हैं।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि पहले भी क्या किसी ने केआरके के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और क्या ऋषि कपूर ऐसा वाकई में करने जा रहे हैं। ख़ैर जो भी हो, केआरके के लिए यह किसी चेतवानी से कम नहीं है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, केआरके, कमाल आर ख़ान, बॉलीवुड, रणबीर कपूर, KRK, Rishi Kapoor, Kamaal R Khan, Bollywood, Ranbir Kapoor