विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2013

अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड से दूर ही रहना चाहती हैं रिहाना...

अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड से दूर ही रहना चाहती हैं रिहाना...
लॉस एंजिलिस: अपने 'डायमंड्स वर्ल्ड टूर' से ब्रेक लेकर लॉस एंजिलिस वापस जा रहीं आर एंड बी स्टार रिहाना का अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन से मिलने का कोई इरादा नहीं है।

हॉलीवुड लाइफ के अनुसार, अपने सातवें एल्बम 'अनअपोलोजेटिक' के प्रमोशन के लिए लंबे टूर पर गईं 25-वर्षीय रिहाना ने घर लौटकर अपनी प्रस्तुति से ब्रेक लेने का फैसला किया है, और ख़बर है कि इस दौरान रिहाना अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन से दूर रहना चाहती हैं, जिसने उस समय उनसे मारपीट की थी, जब दोनों के बीच संबंध थे।

रिहाना पिछले काफी लंबे अरसे से 'डायमंड्स वर्ल्ड टूर' के तहत लगातार कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं। टूर के अंतर्गत उनका अंतिम परफॉर्मेन्स 28 जुलाई को फिनलैंड में हुआ था, और अब रिहाना 52 दिनों की छुट्टियां मनाएंगी, और उसके बाद वह अपने क्रू के साथ फिलीपीन्स जाएंगी, जहां 19 सितंबर से उनका टूर फिर शुरू हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिहाना, अनअपोलोजेटिक टूर, डायमंड्स वर्ल्ड टूर, क्रिस ब्राउन, Rihanna, Unapologetic Tour, Diamonds World Tour, Chris Brown