विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

मुंबई के पृथ्वी थिएटर में नाटक की प्रस्तुति से खुश हैं ऋचा चड्ढा

मुंबई के पृथ्वी थिएटर में नाटक की प्रस्तुति से खुश हैं ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के लिए लोकप्रिय पृथ्वी थिएटर में प्रस्तुति देना हमेशा खास रहा है. उन्होंने यहां नाटक 'व्हाइट रैबिट रेड रैबिट' में काम किया था. ऋचा ने बताया, "पृथ्वी में प्रस्तुति हमेशा मेरे लिए खास है, क्योंकि मैं जब स्कूल में थी, तो मैंने अपनी पहली प्रस्तुति पृथ्वी थिएटर के मंच पर ही दी थी. मुंबई में यह मेरा पहला नाटक था, जिसमें मुझे छोटी सी भूमिका मिली थी."

अभिनेत्री ने 16 अगस्त को प्रस्तुति दी और दर्शकों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा, "गुप्त जानकारी दिए बिना, मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहूंगी, क्योंकि ऐसा अनुभव जीवन में एक बार ही मिलता है. मेरा मतलब है कि मैं इस तरह का अभिनय दोबारा नहीं कर सकती."

'व्हाइट रैबिट रेड रैबिट' ईरानी नाटककार नसीम सोलेमापोर द्वारा लिखित नाटक है. भारत में ऋचा ने अली फजल के साथ प्रस्तुति दी. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंचित नाटक में शैमुएल वेस्ट, जोश राडनोर, अली फजल, जस्टिन बार्था, डैरेन क्रिस, व्हूपी गोल्डबर्ग, सिंथिया निक्सन और नाथन लेन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋचा चड्ढा, पृथ्वी थिएटर, नाटक प्रस्तुति, 'व्हाइट रैबिट रेड रैबिट', बालीवुड, Bollywood, Richa Chaddha, Prithivi Theatre, Mumbai, Play, White Rabbit Red Rabbit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com