Mumbai:
टेलीविजन एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल लेकर आई हैं फिल्म ये दूरियां। कहानी सिम्मी की है जो तलाक के बाद अपने दो बच्चों के साथ कामयाब कोरियोग्राफर की जिंदगी जी रही हैं। तभी सिम्मी की जिंदगी में अनमैरिड लड़के राज की एंट्री होती है। राज सिम्मी से प्यार तो करता है लेकिन उससे शादी नहीं करना चाहता ना ही उसके बच्चों को अपनाना चाहता है। यहीं दीपशिखा ने सवाल उठाया है कि हमारा समाज डायवोर्सी यानी तलाकशुदा औरत को अवेलेबल तो समझता है लेकिन शादी के लिए नहीं। लेकिन इतना-सा संदेश देने के लिए दीपशिखा ने जो कहानी लिखी वो बड़ी बोरिंग है। दीपशिखा 'ये दूरियां' की प्रोडूसर डायरेक्टर एक्टर स्टोरी स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटर हैं लेकिन वो सिर्फ एक्टिंग का डिपार्टमेंट ही ठीक ढंग से निभा पाईं। 'ये दूरियां' में कुछ भी नयापन या यूनिकनेस नहीं है और इसके लिए मेरी रेीटग है 1 स्टार।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रिव्यू, ये दूरियां, विजय दिनेश विशिष्ठ