विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2014

रिव्यू : 3डी एनिमेटेड फिल्म 'चार साहिबजादे' को 3 स्टार

'चार साहिबजादे' का एक पोस्टर

मुंबई:

फिल्म चार साहिबजादे एक 3डी एनीमेशन फिल्म है, जिसमें कहानी दिखाई गई है सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह और उनके चार बेटों की शहादत की।

फिल्म में दिखाया गया है कि गुरु गोविंद सिंह के बेटों ने अपने धर्म की रक्षा के लिए किस तरह बहादुरी से लड़ते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी।

फिल्म में यह भी दर्शाया गया है कि उनके दोनों छोटे बेटे जो नाबालिग थे, उनकी मुगल साम्राज्य ने किस तरह हत्या करवा दी थी।

इस फिल्म की कहानी इतिहास के पन्नों से उठाई गई है। मगर हम इसके रिसर्च या धार्मिक पहलू पर बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसे एक फिल्म की तरह परख रहे हैं।

3डी एनीमेशन में बनी यह फिल्म तकनीकी तौर पर अच्छी है। कई जगह सिनेमा हॉल के अंधेरे में जंग के मैदान में कमान से निकला हुआ तीर छाती में घुसता प्रतीत होता है।

फिल्म के एनिमेटेड किरदारों को भी बखूबी उतरा गया है, जिसमें इमोशन भी महसूस हो रहा था। फिल्म के स्क्रीनप्ले में कसावट थी, जो आपको बोर नहीं करती। फिल्म में दिलेरी, बहादुरी, कौम और धर्म के लिए जज्बा है। इस फिल्म को मेरी तरफ से 3 स्टार।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चार साहिबजादे, एनिमेशन फिल्म, हरमन बावेजा, फिल्म समीक्षा, फिल्म रिव्यू, Chaar Sahibzaade, Animation Film, 3D Animation Film, Film Review, Movie Review, Harman Baweja
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com