विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2012

रिव्यू : अच्छी फिल्म है 'लव यू टू डैथ'

मुंबई: हिन्दी और अंग्रेजी की मिलीजुली फिल्म फिल्म 'लव यू टू डैथ' love you to death भी शुक्रवार को रिलीज हुई। करोड़पति, ग्लैमरस और अल्ट्रामॉड सोनिया के लिए पैसे से ज्याजा रिश्ते अहमियत रखते हैं। लेकिन उसका पति अतुल और सास लालची हैं। सोनिया को अपने पति और सास की असलियत तब समझ में आती है जब पर्यावरण से प्यार के चलते वह सोलर पावर प्रोजेक्ट को जमीन देने की ठान लेती है। पति और सास उसकी जान के प्यासे हो जाते हैं।

कहानी आम बॉलीवुड फिल्म जैसी है। प्लॉट मर्डर का है लेकिन टेंशन हावी नहीं होता बल्कि हल्के फुल्के पलों के साथ कहानी आगे बढ़ती है। टैरो कार्ड रीडर बड़े दिलचस्प अंदाज में अपने क्लाइंट को मर्डर का हथियार बना डालती है। रशियन हथियार डीलर से लेकर घर के नौकर तक जोक्स मारते हैं। यहां तक कि कब्रिस्तान में भी कॉमेडी सीन्स हैं। सबसे बेहतरीन है क्लाइमैक्स जहां हथियारों की आर्ट एक्जीबिशन में मर्डर होता है।

'लव यू टू डैथ' बहुत छोटे बजट की फिल्म है लेकिन युकी, एलियास निकोलस ब्राऊन और सुहासिनी मुले जैसे कलाकारों को लेकर डायरेक्टर रफीक एलियास ने कहानी को अलग ही ट्रीटमेंट दिया है। फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Love You To Death, Review, लव यू टू डैथ, समीक्षा, विजय वशिष्ठ, विजय दिनेश वशिष्ठ, Vijay Dinesh Vashishtha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com