विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को राहत, रिलीज पर रोक से अदालत का इनकार

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को राहत, रिलीज पर रोक से अदालत का इनकार
फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान
इंदौर: बॉलीवुड सितारे सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की 17 जुलाई को तय रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करते हुए स्थानीय अदालत ने इस मामले में दायर पुनरीक्षण याचिका बुधवार को खारिज कर दी। इसके साथ ही, प्रकरण में निचली अदालत के निर्णय को बरकरार रखा।

याचिकाकर्ता ऋषि कुमार शर्मा के वकील इंद्रजीत सिंह भाटिया ने संवाददाताओं को बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एके टेलर ने ‘बजरंगी भाईजान’ की रिलीज पर यह कहते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया कि इस बॉलीवुड शाहकार के प्रदर्शन के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन पत्र (सीबीएफसी) ने विधिवत प्रमाणपत्र जारी किया है। अदालत ने यह टिप्पणी भी की कि इस फिल्म की रिलीज से पहले अदालत का मामले में हस्तक्षेप उचित नहीं होगा।

शर्मा ने अपनी पुनरीक्षण याचिका में आरोप लगाया था कि ‘बजरंगी भाईजान’ के विवादास्पद शीर्षक और इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए जा रहे दृश्यों से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

याचिकाकर्ता ने अदालत से यह गुहार भी की थी कि वह इस आरोप की जांच के लिए पुलिस को आदेश दे। लेकिन अदालत ने यह गुहार भी खारिज कर दी और मामले में निचली अदालत का निर्णय बरकरार रखा।

शर्मा ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) वैभव विकास शर्मा की अदालत में शिकायत दर्ज कराते हुए ‘बजरंगी भाईजान’ की रिलीज पर रोक लगाने और पुलिस को इस फिल्म के खिलाफ जांच का आदेश देने की गुहार की थी। लेकिन शर्मा ने 9 जुलाई को दोनों गुहार खारिज कर दी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजरंगी भाईजान, सलमान खान, इंदौर कोर्ट, Indore Court, Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan