विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2014

रेखा, विद्या सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल

रेखा, विद्या सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल
मुंबई:

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत आज मतदान की अच्छी शुरुआत हुई तथा बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां रेखा, विद्या बालन, सन्नी देओल और सोनम कपूर मुंबई में सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे।

मुंबई समेत राज्यभर में मतदान की अच्छी शुरुत हुई। ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले दो दिनों में तापमान के बढ़कर 39 डिग्री सेल्सियस हो जाने के मद्देनजर मतदाता दिन में गर्मी और धूप से बचना चाहते हैं।

अभिनेत्री विद्या बालन सबसे पहले मतदान करने वाली बॉलीवुड हस्ती रहीं। विद्या यूटीवी प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर से विवाह के बाद से उपनगर जुहू में रह रही हैं, लेकिन उन्होंने चेंबूर मतदाता केंद्र पर अपना मत डाला।

_______________________________________________
वीडियो रिपोर्ट : मतदान के लिए सितारों में दिखा जबर्दस्त उत्साह
फोटो गैलरी : फिल्मी सितारों ने भी डाले वोट
---------------------------------------------------------------------------------

चेम्बूर में मतदान करने के बारे में पूछे जाने पर विद्या ने हंसते हुए कहा,  क्यों नहीं.. इसके कारण मुझे चेंबूर आने का मौका मिलता है... मैं यहां अक्सर आती हूं। उन्होंने कहा, मतदान करना मेरी जिम्मेदारी है... यदि मुझे कोई परेशानी होती है तो दूसरों पर उंगली उठाने के लिए मेरी उंगली पर वोट देने का निशान लगा होना आवश्यक है।

अभिनेत्री एवं राज्यसभा की सदस्य रेखा ट्रैक सूट पहनकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची। अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी मतदान किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेखा, विद्या बालन, मुंबई में वोटिंग, Rekha, Vidya Balan, Voting In Mumbai, Sonam Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com