विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

बाजीराव की तरह दिखने के लिए मैंने गंजे होने का निर्णय लिया : रणवीर

बाजीराव की तरह दिखने के लिए मैंने गंजे होने का निर्णय लिया : रणवीर
फिल्म से ली गई तस्वीर
नागपुर: अपनी आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में मराठा शासक का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने इस किरदार के लिए अपने सिर को मुंडाना ज्यादा बेहतर समझा, हालांकि उनके पास नकली मेकअप करके गंजे होने का विकल्प मौजूद था, फिर भी उन्होंने खुद गंजा होना मुनासिब समझा।

रणवीर ने बताया, ‘बाजीराव की तरह दिखने के लिए मैंने गंजे होने का निर्णय लिया, हालांकि मेरे पास नकली गंजे होने के मेकअप करने का विकल्प मौजूद था जैसा कि अन्य साथी कलाकारों ने किया, लेकिन वह ज्यादा व्यवहारिक समाधान नहीं था क्योंकि शूटिंग से पहले इसके मेकअप को लगाने में डेढ़ घंटा और बाद में इसे हटाने में एक घंटा लगता ।’ रणवीर मंगलवार को एक डांस कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।

उन्होंने बताया कि उन्होंने सोचा कि सिर मुंडाना ही ज्यादा बेहतर रहेगा। गंजे होने के बाद उन्हें सबसे बड़ा संतोष यह मिला कि वह अपने किरदार को असल में जी रहे हैं और उन्हें पता था कि यह उनकी अन्य फिल्मों के लिए परेशानी नहीं खड़ी करेगा क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग अगले डेढ़ साल तक चलने वाली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाजीराव मस्तानी, रणवीर सिंह, सिर को मुंडाना, Baji Rao Mastani, Ranveer Singh, Shaved Head
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com