नई दिल्ली:
फिल्म निर्माता करण जौहर के लोकप्रिय टॉक शो 'कॉफी विद करण सीजन 5' में बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स रणवीर सिंह और रणबीर कपूर नजर आएंगे. करण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन दोनों के साथ सेट की एक तस्वीर भी शेयर की है. इससे पहले शाहरुख खान-आलिया भट्ट और अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना जैसे सितारे भी इस शो में शिरकत कर चुके हैं.
गौरतलब है कि रणवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म 'बेफिक्रे' के अधिकांश हिस्सों की शूटिंग पेरिस में हुई है और यह 21वीं सदी में युवाओं के बीच प्रेम संबंध पर आधारित है. इस फिल्म के साथ आदित्य चोपड़ा आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2008 की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का निर्देशन किया था. यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी.
'बेफिक्रे' के नए गाने 'यू एंड मी' के लॉन्चिंग पर जब रणवीर से पूछा गया कि 'कॉफी विद करण' में 'बेफिक्रे' पर करण के सवालों को उन्होंने कैसे संभाला, तो उन्होंने बताया कि यह एक शानदार एपिसोड था, इस दौरान वो रणबीर कपूर और करण के साथ खूब मजे किए.This is what happened today!!! #koffeewithkaran pic.twitter.com/zZZHuaVHiB
— Karan Johar (@karanjohar) November 15, 2016
गौरतलब है कि रणवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म 'बेफिक्रे' के अधिकांश हिस्सों की शूटिंग पेरिस में हुई है और यह 21वीं सदी में युवाओं के बीच प्रेम संबंध पर आधारित है. इस फिल्म के साथ आदित्य चोपड़ा आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2008 की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का निर्देशन किया था. यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, कॉफी विद करण, रणवीर रणबीर कॉफी, करण जौहर, Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Koffee With Karan, Ranveer Ranbir Koffee, Karan Johar