विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2015

चोटिल रणवीर ने सर्जरी के दौरान ऑपरेशन थियेटर से किए लाइव ट्वीट

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के कंधे में चोट लगी है, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन करना पड़ेगा। रणवीर ने इस चोट और ऑपरेशन की खबर खुद ही दी है। रणवीर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें उन्हें अस्पताल में देखा जा सकता है।

रणवीर के कंधे में ये चोट पिछले महीने राजस्थान के जयपुर में लगी थी, जब वो संजय लीला भंसाली निर्देशित फ़िल्म 'बाजी राव मस्तानी' की शूटिंग कर रहे थे। अब जब रणवीर ने मुम्बई के हिंदुजा अस्पताल में चेक करवाया तब डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी।

इस ऑपरेशन के बाद रणवीर को तीन हफ़्तों तक पूरी तरह आराम करने के लिए डॉक्टरों ने कहा है। यानी तीन हफ़्ते बाद जब रणवीर पूरी तरह ठीक होंगे तभी फ़िल्म की शूटिंग दोबारा करेंगे।

जो भी हो.. हमेशा उत्साह से भरे नज़र आने वाले अभिनेता रणवीर अस्पताल में भी ऐसे ही नज़र आ रहे हैं। अस्पताल से ही ट्विटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं और लोगों से ट्वीट कर बात भी कर रहे हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, रणवीर सिंह, ऑपरेशन, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट, ट्विटर, ट्वीट, Ranveer Singh, Operation Theatre, Twitter