
मुंबई:
अभिनेता रणवीर सिंह ने बिग बॉस के अगले सीजन का होस्ट बनने से मना कर दिया है। खबरों की मानें तो वह अपने करियर की शुरुआत में ही छोटे पर्दे पर आना मुनासिब नहीं समझते और इसलिए उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
ख़बरों के अनुसार बिग बॉस का यह सीजन सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे, इसलिए चैनल ने रणवीर सिंह से संपर्क किया था। चैनल के मुताबिक, रणवीर आज कल युवा पीढ़ी में खासे लोकप्रिय हैं, साथ ही उछलने-कूदने वाले मज़ाहिया अभिनेता हैं, जो दर्शकों को आकर्षित कर सकता हैं और शो की टीआरपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए चैनल ने रणवीर की तरफ रुख़ करना बेहतर समझा, मगर रणवीर अपने करियर की शुरुआत में टीवी पर आने से परहेज़ कर रहे हैं, लिहाज़ा उन्होंने मना कर दिया।
पिछले सीजन में भी जब बिग बॉस के एपिसोड्स बढ़ाए गए थे, तभी सलमान अपनी फिल्मों और दुसरे कामों को दी गई तारीखों की वजह से शो को पूरा नहीं कर पाए थे और बीच में ही सलमान शो को छोड़कर चले गए थे। उस वक्त भी चैनल ने सलमान की जगह रणवीर को शो में लाने की कोशिश की थी, मगर तब भी रणवीर नहीं आए थे और फरहा खान के साथ उस सीजन को पूरा किया गया था।
ख़बरों के अनुसार बिग बॉस का यह सीजन सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे, इसलिए चैनल ने रणवीर सिंह से संपर्क किया था। चैनल के मुताबिक, रणवीर आज कल युवा पीढ़ी में खासे लोकप्रिय हैं, साथ ही उछलने-कूदने वाले मज़ाहिया अभिनेता हैं, जो दर्शकों को आकर्षित कर सकता हैं और शो की टीआरपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसलिए चैनल ने रणवीर की तरफ रुख़ करना बेहतर समझा, मगर रणवीर अपने करियर की शुरुआत में टीवी पर आने से परहेज़ कर रहे हैं, लिहाज़ा उन्होंने मना कर दिया।
पिछले सीजन में भी जब बिग बॉस के एपिसोड्स बढ़ाए गए थे, तभी सलमान अपनी फिल्मों और दुसरे कामों को दी गई तारीखों की वजह से शो को पूरा नहीं कर पाए थे और बीच में ही सलमान शो को छोड़कर चले गए थे। उस वक्त भी चैनल ने सलमान की जगह रणवीर को शो में लाने की कोशिश की थी, मगर तब भी रणवीर नहीं आए थे और फरहा खान के साथ उस सीजन को पूरा किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणवीर सिंह, बिग बॉस, सलमान खान, बिग बॉस का होस्ट, Ranveer Singh, Bigg Boss, Salman Khan, Bigg Boss Host