
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शुक्रवार को रिलीज हुई 'रंगून' ने पहले दिन कमाए 6.07 करोड़
विशाल भारद्वाज की फिल्म को टक्कर दे रही है अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2
जॉली एलएलबी ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.75 करोड़ की कमाई की
#Rangoon has a dismal start... Fri ₹ 6.07 cr. India biz... Will need to show massive growth on Sat + Sun to sustain and survive.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2017
विशाल भारद्वाज की इस फिल्म को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' से भी मुकाबला करना पड़ रहा है. अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.75 करोड़ की कमाई की है.
#JollyLLB2 [Week 3] Fri 1.75 cr. Total: ₹ 106.20 cr. India biz. HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2017
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान की एक प्रेम कहानी है. कंगना इस फिल्म में मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं जो एक फिल्म अभिनेत्री है और सैफ अली खान इस फिल्म में एक फिल्म प्रोड्यूसर बने हैं. जबकि वहीं शाहिद कपूर इस फिल्म में एक सिपाही नवाब मलिक का किरदार निभा रहे हैं जो मिस जूलिया बनी कंगना की हिफाजत करता है. शुरुआत में मिस जूलिया और सिपाही बने नवाब मलिक में शुरुआत में काफी परेशानी होती है लेकिन बाद में इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rangoon, रंगून, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, Shahid Kapoor, कंगना रनौत, कंगना रनौत शाहिद कपूर, Rangoon Kangana Ranaut, Rangoon Shahid Kangana, सैफ अली खान