विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

रणवीर ने जारी किया अपनी फिल्‍म 'बाजी राव मस्तानी' का 66 फुट का विशाल पोस्टर

रणवीर ने जारी किया अपनी फिल्‍म 'बाजी राव मस्तानी' का 66 फुट का विशाल पोस्टर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: मुंबई में फिल्म 'बाजी राव मस्तानी' का 66 फुट का विशाल पोस्टर रिलीज किया गया। इस पोस्टर का अनावरण किया खुद रणवीर सिंह ने, जिन्होंने फिल्म में बाजी राव की भूमिका निभाई है। 66 फुट के इस पोस्टर में रणवीर सिंह को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है और फिल्म में भी रणवीर इसी योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं।

इस मौके पर रणवीर ने बताया कि मैं जानता हूं कि इस भूमिका के लिए पहली पसंद सलमान खान थे। मैंने अच्छे से इस किरदार को निभाने के लिए पूरी कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि सलमान खान को मैं प्रभावित कर पाउंगा।

66 फुट के 'बाजी राव मस्तानी' के पोस्टर से पहले फिल्म 'बाहुबली' ने एक विशाल पोस्टर जारी किया था, मगर 'बाहुबली' के इतने बड़े पोस्टर को बनाने के पीछे का उद्देश्य था गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाजी राव मस्तानी' 18 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' के साथ रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, फिल्‍म, बाजी राव मस्तानी, पोस्टर, Ranveer Singh, Film, Baji Rao Mastani, Poster
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com