विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

अब दोस्ती के नाम पर फिल्म नहीं करूंगा : रणबीर कपूर

अब दोस्ती के नाम पर फिल्म नहीं करूंगा : रणबीर कपूर
रणबीर कपूर (फाइल फोटो)
कहते हैं कि जिंदगी हर रोज कोई न कोई नई सीख देती है और ठोकर लगने के बाद ही इंसान संभलता है। रणबीर कपूर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। फिल्म 'रॉय' की नाकामी के बाद रणबीर ने सबक लिया है कि किसी दोस्ती की खातिर वह फिल्म नहीं करेंगे, वह फिल्म तभी करेंगे, जब कहानी और किरदार अच्छे होंगे।

रणबीर को झेलनी पड़ी आलोचनाएं
दरअसल, रणबीर की लगातार तीन फिल्में 'बेशर्म', 'रॉय' और 'बॉम्बे वेलवेट' बुरी तरह तरह फ्लॉप हो गई। मगर रणबीर को सबसे ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ी फिल्म 'रॉय' के लिए, क्योंकि 'बेशर्म' और 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर के करने के लिए कुछ न कुछ था।

दर्शकों को कहानी पसंद नहीं आई
वो अलग बात है कि फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई। मगर 'रॉय' में कुछ करने के लिए रणबीर के पास कुछ था ही नहीं। बहुत ही अजीब-सी फिल्म और अजीब-सा किरदार था। या फिर यूं कह सकते हैं कि फिल्म रणबीर की नहीं, अर्जुन रामपाल की थी। मगर 'रॉय' को रणबीर कपूर के नाम पर दर्शकों के सामने पेश किया गया और फिल्म बुरी तरह फलॉप हो गई। साथ ही रणबीर को काफी आलोचना मिली।

मेेरी गलती थी मैंने 'रॉय' की
जब 'तमाशा' के प्रचार के समय रणबीर से यही सवाल पूछा गया तो रणबीर ने कहा कि मेरी गलती थी कि मैंने 'रॉय' की। यह फिल्म मैंने दोस्ती की वजह से की थी। मैं 'रॉय' के फिल्मकारों को इसका दोष नहीं दूंगा, क्योंकि मैंने उस फिल्म को करने के लिए कहा था, लेकिन ये जरूर कहूंगा कि अब मैं ऐसी गलती नहीं करूंगा। अब प्रोफेशनल और पर्सनल रिलेशन को अलग रखूंगा।

तीन लगातार फ्लॉप के बाद अब रणबीर ने यह सीख ले ली है कि वे फिल्म किसी रिश्ते को निभाने के लिए नहीं करेंगे। वही फिल्में करेंगे, जिसकी कहानी और किरदार में दम होगा और रणबीर को उम्मीद है कि फ़िल्म "तमाशा" उनकी नाकामी के सिलसिले को तोड़कर कामयाबी का नया सफ़र शुरू करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉय, रणबीर कपूर, तमाशा, Roy, Ranbir Kapoor, Tamasha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com