
'जग्गा जासूस' के एक दृश्य में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणबीर कपूर ने 2014 में शुरू की थी जग्गा जासूस की शूटिंग
फिल्म का ट्रेलर पिछले साल दिसंबर में रिलीज किया गया था
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी
फैन क्लब द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में रणबीर कपूर यूनिट के सदस्यों के साथ हाथ में क्लैप बोर्ड लिए नजर आ रहे हैं.
यहां देखें फोटोः
That's a wrap! Ranbir Kapoor is done with #JaggaJasoos! pic.twitter.com/YAkp54lmm1
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) April 10, 2017
पिछले महीने बॉय स्काउट के यूनिफॉर्म में रणबीर कपूर की यह तस्वीर वायरल भी हुई थी.
Ranbir Kapoor on the sets of #JaggaJasoos yesterday! pic.twitter.com/ABAyTfZ8Q7
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) March 26, 2017
पिछले महीने कैटरीना कैफ ने भी 'जग्गा जासूस' के आउटडोर शूट की एक तस्वीर शेयर की थी.
फिल्म में रणबीर कपूर एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने पिता की खोज में निकलता है. फिल्म में रणबीर का किरदार यह जानना चाहता है कि आखिर उसके पिता ने उसे क्यों छोड़ा. फिल्म में काफी एडवेंचर और मनोरंजन भी देखने को मिलेगा.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलरः
'जग्गा जासूस' की शूटिंग केप टाउन, थाईलैंड और भारत में हुई है. फिल्म के इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है. निर्देशक अनुराग बसु ने इस फिल्म को कम्प्लीट फैमिली एंटरटेनर बताया था. फिल्म में शाश्वत चैटर्जी, सयानी गुप्ता और अदा शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'जग्गा जासूस' के अलावा रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक में भी काम कर रहे हैं, इस बायोपिक का निर्देशन राजकुमार हीरानी कर रहे हैं. वहीं कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रही हैं, यह फिल्म साल 2012 की सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है जिसमें सलमान और कैटरीना ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जग्गा जासूस, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अनुराग बसु, Jagga Jasoos, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif, Anurag Basu