विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

रणबीर-कैटरीना अभिनीत ‘जग्गा जासूस’’ अगले साल 7 अप्रैल को होगी रिलीज

रणबीर-कैटरीना अभिनीत ‘जग्गा जासूस’’ अगले साल 7 अप्रैल को होगी रिलीज
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘जग्गा जासूस’ अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी। ‘बर्फी’ के निर्देशक अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म कुछ अरसे से बन रही थी। निर्देशक ने कहा कि फिल्म में महज छह महीने की देरी हुई है।

‘‘जग्गा जासूस’’ रणबीर और अनुराग के प्रोड्क्शन हाउस ‘शुरू प्रोड्क्शंस’ की पहली फिल्म है। इस के सह निर्माता डिजनी है।

डिजनी ने आज एक बयान में कहा कि ‘‘जग्गा जासूस’’ स्टूडियो की बेहद सफल रही ‘द जंगल बुक’ (डिजनी की जंगल बुक 8 अप्रैल 2016 को रिलीज हुई थी) के रिलीज होने के ठीक एक साल बाद रिलीज होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, जग्गा जासूस, अनुराग बसु, Ranbir Kapoor, Katrina Kaif, Jagga Jasoos, Anurag Basu