बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड की फिल्मों का नया स्वरूप प्रदान करने वाले जाने-माने निर्देशक राम गोपाल वर्मा को गुरुवार को मिली धमकी के बाद उनके निवास एवं कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।
वर्मा को उनकी आगामी फिल्म 'सत्या-2' के लिए इससे पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। सत्या-2 बनकर तैयार है, तथा वर्मा इस समय फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं।
वर्मा के प्रवक्ता ने बताया, इस समय वह बांद्रा स्थित अतिरिक्त आयुक्त के कार्यालय में हैं। उनके निवास एवं कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था सघन कर दी गई है।
वर्मा ने इस पर गुरुवार को ट्विटर खाते पर की गई टिप्पणी में कहा, रिकॉर्ड की गई बातचीत के आधार पर कई कारणों से मुंबई पुलिस ने मुझे सुरक्षा प्रदान की है..मैं धमकी वाले संदेश का खुलासा नहीं कर सकता।
वर्मा ने हालांकि यह नहीं बताया कि धमकी का फिल्म से कोई संबंध है या नहीं।
वर्मा ने अपने ट्वीट में आगे कहा, कुछ जरूरी कारणों से मैं यह नहीं बता सकता कि मुझे मिली धमकी का संबंध मेरी आगामी फिल्म सत्या-2 के कथानक से है या नहीं। वर्मा की फिल्म सत्या-2 गुरुवार को रिलीज हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं