मुम्बई:
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी आगामी फिल्म 'दि अटैक्स ऑफ 26/11' देखने का निमंत्रण देकर करण जौहर की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। वह यहां जल्द ही करण के लिए एक विशेष शो की व्यवस्था करेंगे।
वर्मा ने कहा, 'करण जौहर बॉलीवुड में प्रमुख फिल्म निमार्ताओं में से एक हैं, इसके अलावा वह एक अच्छे दोस्त भी हैं और मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। बहुत समय के बाद यह फिल्म मेरे लिए संतोषजनक रही है और इसलिए मैं इसे कुछ दोस्तों को दिखाना चाहता था।'
दोनों फिल्म निर्माता ट्विटर पर एक दूसरे पर छींटाकशी करते रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि वर्मा ने ट्विटर पर ही करण को उनकी फिल्म देखने का निमंत्रण दिया है।
सालों से दोनों फिल्मकार एक दूसरे की फिल्म-निर्माण शैली पर टिप्पणी करते आए हैं लेकिन वर्मा ने कहा, 'मेरी करण के साथ कभी कोई समस्या नहीं रही है, इसे मीडिया ने ही उछाला है।' 'दि अटैक्स ऑफ 26/11' में नाना पाटेकर और संजीव जायसवाल हैं और यह एक मार्च को रिलीज हो रही है।
वर्मा ने कहा, 'करण जौहर बॉलीवुड में प्रमुख फिल्म निमार्ताओं में से एक हैं, इसके अलावा वह एक अच्छे दोस्त भी हैं और मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। बहुत समय के बाद यह फिल्म मेरे लिए संतोषजनक रही है और इसलिए मैं इसे कुछ दोस्तों को दिखाना चाहता था।'
दोनों फिल्म निर्माता ट्विटर पर एक दूसरे पर छींटाकशी करते रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि वर्मा ने ट्विटर पर ही करण को उनकी फिल्म देखने का निमंत्रण दिया है।
सालों से दोनों फिल्मकार एक दूसरे की फिल्म-निर्माण शैली पर टिप्पणी करते आए हैं लेकिन वर्मा ने कहा, 'मेरी करण के साथ कभी कोई समस्या नहीं रही है, इसे मीडिया ने ही उछाला है।' 'दि अटैक्स ऑफ 26/11' में नाना पाटेकर और संजीव जायसवाल हैं और यह एक मार्च को रिलीज हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं