विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2016

राखी सावंत पर पीएम मोदी के चित्रों वाली पोशाक पहनने का मामला दर्ज

राखी सावंत पर पीएम मोदी के चित्रों वाली पोशाक पहनने का मामला दर्ज
राखी सावंत (फाइल फोटो)
जयपुर: अभिनेत्री राखी सावंत अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रों वाली एक पोशाक पहनी थी, जिसे लेकर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. यहां से 150 किलोमीटर दूर राजस्थान के राजसमंद जिले के एक पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

राजसमंद में कंकरोली पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अभिनेत्री के खिलाफ एक स्थानीय निवासी ने गुरुवार शाम प्राथमिकी दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने कहा कि इस तरह की खास पोशाक पहन कर न सिर्फ उन्होंने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, बल्कि अश्लीलता का प्रदर्शन भी किया है.'

अधिकारी ने कहा, 'हमने भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राखी सावंत, पीएम मोदी, चित्रों वाली पोशाक, मामला दर्ज, Rakhi Sawant, PM Modi, Costume Of Pictures, Case Registered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com