विज्ञापन
This Article is From May 05, 2015

शूटिंग के दौरान राजकुमार राव ने विद्या बालन को सचमुच जड़े थप्पड़

शूटिंग के दौरान राजकुमार राव ने विद्या बालन को सचमुच जड़े थप्पड़
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव ने अभिनेत्री विद्या बालन को सचमुच में तीन थप्पड़ जड़े। उन्होंने ऐसा 'हमारी अधूरी कहानी' के एक दृश्य के लिए किया। फिल्म के एक दृश्य के लिए राजकुमार ने विद्या को तीन थप्पड़ जड़े।

एक सूत्र ने कहा, 'फिल्म में राजकुमार, विद्या के पति की भूमिका में हैं। ये तमाचे पटकथा का हिस्सा थे। सूत्र ने कहा, 'इस किस्म के दृश्य कैमरे की बदौलत असली दिखते हैं। लेकिन इस दृश्य को असली दिखाने के लिए उन दोनों ने पहले से आपस में सच में थप्पड़ मारना और खाना तय कर लिया था, इसलिए जब राजकुमार ने विद्या को पहला तमाचा मारा, तो हर कोई हक्का-बक्का था।'

यह दृश्य तीन रीटेक में फिल्माया गया, इसलिए विद्या को तीन बार थप्पड़ खाने पड़े। फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने पुष्टि की कि उन्हें भी इसकी उम्मीद नहीं थी। मोहित ने एक बयान में कहा, 'मैं अपनी सीट से उछल पड़ा, लेकिन मुझे अहसास हुआ कि विद्या दृश्य को सही पकड़ रही थीं। तब जाकर मुझे समझ आया कि उन दोनों ने पहले ऐसा करने की सोच रखी थी।' 'हमारी अधूरी कहानी' 12 जून को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, राजकुमार राव, थप्‍पड़, हमारी अधूरी कहानी, Rajkumar Rao, Vidya Balan, Humari Adhuri Kahani, Rajkumar Rao Slaps Vidya Balan