
'2.0' रजनीकांत की 2010 की फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है.
नई दिल्ली:
लाइका प्रोडक्शंस के तले बन रही सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की आगामी साइंस-फिक्शन तमिल फिल्म '2.0' का प्रमोशन जोर-शोर से शुरू हो गया है. अक्षय कुमार ने गुरुवार को एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म का प्रमोशन शुरू होने की जानकारी देते हुए दर्शकों से कहा कि इसके लिए तैयार हो जाइए. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि निर्माता दुनियाभर में इस फिल्म का प्रचार हॉट एयर बैलून के जरिए करने जा रहे हैं. इसका एक वीडियो अक्षय कुमार ने साझा किया है, जिसमें रजनीकांत और अक्षय कुमार की तस्वीर को लॉस एंजेलिस शहर में हॉलीवुड साइन बोर्ड के पास हॉट एयर बैलून के जरिए उड़ाया गया है.
गौरतलब है कि '2.0' रजनीकांत की 2010 की फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है, पहली फिल्म में ऐश्वर्या राय रजनीकांत के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. यह अक्षय कुमार और रजनीकांत की साथ में पहली फिल्म होगी. फिल्म में रजनीकांत डॉक्टर वासी और रोबोट चिट्टी के डबल रोल में दोबारा नजर आएंगे.
फिल्म का संगीत ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान ने दिया है. इस फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
World, get ready for 2.0 18!!! @2Point0movie pic.twitter.com/fsYEBFSnaJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 29, 2017
अगले साल 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार फिल्म 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. फिल्म के प्रचार के लिए बैलून कई शहरों और देशों जैसे लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया आदि में उड़ेगा. कई भारतीय शहरों में भी बैलून ले जाने की योजना है, जहां जाने-माने सितारे इस प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.Here is the Exclusive snaps of 2.0 hot air balloon#2Point0 #2Point0HotAirBalloon pic.twitter.com/mb6uBkNpo6
— 2.0 (@2Point0movie) June 29, 2017
Are you ready for the face off?
— 2.0 (@2Point0movie) November 20, 2016
RT if you are waiting to witness @superstarrajini & @akshaykumar in this avatar.@2Point0movie #2point0 pic.twitter.com/0LUnWwS2lU
गौरतलब है कि '2.0' रजनीकांत की 2010 की फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है, पहली फिल्म में ऐश्वर्या राय रजनीकांत के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. यह अक्षय कुमार और रजनीकांत की साथ में पहली फिल्म होगी. फिल्म में रजनीकांत डॉक्टर वासी और रोबोट चिट्टी के डबल रोल में दोबारा नजर आएंगे.
फिल्म का संगीत ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान ने दिया है. इस फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं