विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2015

निर्माता बनने की तैयारी में संगीतकार एआर रहमान

निर्माता बनने की तैयारी में संगीतकार एआर रहमान
मुंबई:

मशहूर संगीतकार एआर रहमान अब फिल्म निर्माता बनने की तैयारी में हैं। खबर है कि रहमान दो फिल्मों का निर्माण करने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने निर्देशकों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रहमान ने एक म्यूज़ीशियन और ऐड मेकर विश्वेस को एक फ़िल्म बनाने के लिए कहा है। रहमान अपनी पहली फ़िल्म बनाने के लिए विश्वेस से इस बारे में बात भी कर रहें है। विश्वेस पहले 'देवरिस्ट्स' (dewarists)और 'ब्रिंग ऑन द नाइट' जैसे टीवी शोज़ का निर्देशन कर चुके हैं।

 गौरतलब है कि ए आर रहमान ने चार साल पहले ही फिल्म बनाने के मकसद से एक प्रोडक्शन हाउस खोला था। मगर इस बीच उन्हें कोई ऐसी कहानी या दिलचस्प विषय नहीं मिला, जिसकी वजह से कोइ फिल्म बनाई जा सके। अब यह देखना दिलचस्प होगा की संगीत का ये गुरु अगर किसी फिल्म का निर्माण करता है तो वह कैसी होगी, क्योंकि रहमान का संगीत  दूसरे संगीतकारों से हमेशा अलग ही होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एआर रहमान, रहमान बनेंगे निर्माता, AR Rehman, Rahman Loot