विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2017

लैक्‍मे फैशन वीक में रैंप पर कुछ यूं उतरीं राधिका आप्‍टे

राधिका शुक्रवार को लॅक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/उत्सव 2017 के तीसरे दिन हैदराबाद के डिजाइनर हथकरघा शैलेश सिंघानिया के लिए रैंप पर चलीं.

लैक्‍मे फैशन वीक में रैंप पर कुछ यूं उतरीं राधिका आप्‍टे
लेक्‍मे फैशन वीक में रैंप पर कुछ ऐसे नजर आईं राधिका.
नई दिल्‍ली: मुंबई में चल रहे लेक्‍मे फैशन वीक में इन दिनों रैंप पर सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है. ऐसे में शुक्रवार को एक्‍ट्रेस राधिका आप्‍टे भी रैंप पर नजर आईं. बॉलीवुड में आजकल कहानी की हीरो बनने से लेकर फिल्‍म की हीरो बनने तक कई किरदारों में महिलाएं नजर आ रही हैं. ऐसे में महिलाओं पर केंद्रित फिल्‍मों का हिस्‍सा बन चुकी राधिका आप्‍टे का मानना है कि फिल्म इंडस्‍ट्री में अलग-अलग के काम कर रहीं महिलाओं की मौजूदगी के चलते महिला आधारित फिल्मों की संख्या बढ़ी है. यह पूछे जाने पर कि आजकल 'मॉम', 'पाच्र्ड' और 'पिंक' जैसी महिला केंद्रित फिल्में ज्यादा क्यों बन रही हैं? इस पर उन्होंने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'इससे पहले भी फिल्मों के कई विषय थे, लेकिन अब फिल्‍म इंडस्‍ट्री में लेखक और निर्देशक के रूप में ज्यादातर महिलाओं के काम की वजह से निश्चित रूप में मदद मिली है.'

यह भी पढ़ें: 'मॉम' श्रीदेवी के बर्थडे पर बेटी जाह्नवी कपूर का हॉट बैकलेस लुक...

'पाच्र्ड', 'फोबिया' जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिका निभा चुकीं राधिका का मानना है कि चुनौतियों के बिना जीवन जीने का कोई मतलब नहीं है. राधिका शुक्रवार को लॅक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/उत्सव 2017 के तीसरे दिन हैदराबाद के डिजाइनर हथकरघा शैलेश सिंघानिया के लिए रैंप पर चलीं. रैंप पर उपस्थिति के बारे में उन्होंने कहा, "शुरू में मुझे बहुत डर लगा, क्योंकि इससे पहले मैं इस पर नहीं चली थी. इसे लेकर मैं तनाव में भी थी.'
 

यह भी पढ़ें: 'यह क्‍या... रिया सेन ने चुपके से कर ली बॉयफ्रेंड से शादी!

बता दें कि राधिका इन दिनों अक्षय कुमार के साथ आने वाली अपनी फिल्‍म 'पेडमैन' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्‍म में राधिका अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. 'पेडमैन' ट्विंकल खन्‍ना के प्रोडक्‍शन हाउस की पहली फिल्‍म होगी. इस‍ फिल्‍म में सोनम कपूर भी नजर आएंगी.

VIDEO: Movie Review : कई मुद्दों को एकसाथ उठाती है 'पार्च्ड'



(इनपुट आईएएनएस से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: