बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोओ)
मुंबई:
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की एक पत्रिका के कवर पर छपी नयी तस्वीर विवादों में आ गयी हैं. तस्वीर में प्रियंका ने जो टी-शर्ट पहनी है, उसपर लिखे शब्दों पर कुछ लोगों को आपत्ति है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए विरोध जताया है.
34 साल की ‘क्वांटिको’ स्टार की सफेद रंग की टी-शर्ट पर ‘रिफ्यूजी’ (शरणार्थी), ‘इमिग्रेंट’ (प्रवासी), ‘आउटसाइडर’ (बाहरी), ‘ट्रैवलर’ (यात्री) जैसे शब्द एक के बाद एक लिखे हैं और ‘ट्रेवलर’ को छोड़कर बाकी तीनों शब्दों के ऊपर लाल लकीर खींचकर उन्हें काटा गया है, जिससे यह संदेश जाता कि प्रियंका एक ‘ट्रैवलर’ हैं.
अभिनेत्री ने ट्विटर पर कोंडे नास्ट ट्रैवलर (सीएनटी) के कवर की यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘मेरा नया कवर. सीएनटी इंडिया, तुम्हारा शुक्रिया.’
लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आया. एक ने ट्वीट किया, ‘ओह, माफी चाहता हूं, मुझे नहीं पता था कि शरणार्थी होना ना होना आपकी पंसद पर निर्भर करता है...आप (प्रियंका) क्या सोच रही थीं?’
दूसरे व्यक्ति ने लिखा, ‘यह टी-शर्ट आपत्तिजनक है. विस्थापित लोगों की संख्या 6.5 करोड़ है, यह संख्या द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सर्वाधिक है, यह दिखाना कि यह होना ना होना आपकी पसंद नापसंद है, गलत है पीसी (प्रियंका चोपड़ा).’
हालांकि कुछ लोगों ने अभिनेत्री का बचाव भी किया. एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘प्रियंका की टी-शर्ट का मतलब है कि एक आदर्श दुनिया में कोई शरणार्थी, प्रवासी या बाहरी व्यक्ति नहीं होगा. हम सब यात्री हैं, वैश्विक नागरिक.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
34 साल की ‘क्वांटिको’ स्टार की सफेद रंग की टी-शर्ट पर ‘रिफ्यूजी’ (शरणार्थी), ‘इमिग्रेंट’ (प्रवासी), ‘आउटसाइडर’ (बाहरी), ‘ट्रैवलर’ (यात्री) जैसे शब्द एक के बाद एक लिखे हैं और ‘ट्रेवलर’ को छोड़कर बाकी तीनों शब्दों के ऊपर लाल लकीर खींचकर उन्हें काटा गया है, जिससे यह संदेश जाता कि प्रियंका एक ‘ट्रैवलर’ हैं.
Bold and fearless, @priyankachopra makes a statement on our 6th anniversary issue cover. #PCinCNT #WhyWeTravel pic.twitter.com/phtSE1ihVw
— Condé Nast Traveller (@CNTIndia) October 7, 2016
अभिनेत्री ने ट्विटर पर कोंडे नास्ट ट्रैवलर (सीएनटी) के कवर की यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘मेरा नया कवर. सीएनटी इंडिया, तुम्हारा शुक्रिया.’
लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आया. एक ने ट्वीट किया, ‘ओह, माफी चाहता हूं, मुझे नहीं पता था कि शरणार्थी होना ना होना आपकी पंसद पर निर्भर करता है...आप (प्रियंका) क्या सोच रही थीं?’
Oh, I'm sorry, I wasn't aware that being a refugee is a matter of choice...What were you thinking?! @CNTIndia @priyankachopra pic.twitter.com/WuyZv2iwp5
— Anum R. Chagani (@Anumero_1) October 8, 2016
दूसरे व्यक्ति ने लिखा, ‘यह टी-शर्ट आपत्तिजनक है. विस्थापित लोगों की संख्या 6.5 करोड़ है, यह संख्या द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सर्वाधिक है, यह दिखाना कि यह होना ना होना आपकी पसंद नापसंद है, गलत है पीसी (प्रियंका चोपड़ा).’
@CNTIndia @priyankachopra offensive t-shirt. With 65 million ppl displaced, highest no. since WWII, to pretend as if it's a choice. #nonPC
— savita_pawnday (@savita_pawnday) October 9, 2016
हालांकि कुछ लोगों ने अभिनेत्री का बचाव भी किया. एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘प्रियंका की टी-शर्ट का मतलब है कि एक आदर्श दुनिया में कोई शरणार्थी, प्रवासी या बाहरी व्यक्ति नहीं होगा. हम सब यात्री हैं, वैश्विक नागरिक.’
@priyankachopra @CNTIndia such an inspiring Msg on TShirt, i don't undrstnd why people are offended with it? Call them all travelers
— Free Soul (@megha_lall) October 10, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, मैगजीन का कवर, प्रियंका की टी-शर्ट, कोंडे नास्ट ट्रैवलर कवर, कोंडे नास्ट ट्रैवलर प्रियंका, विवादों में प्रियंका चोपड़ा, Priyanka Chopra, Priyanka Magazine, Conde Nast Traveller, Conde Nast Traveller Priyanka, Priyanka Chopra Controversies