विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

लॉस एंजेलिस में टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन की बैठक में शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा

लॉस एंजेलिस में टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन की बैठक में शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: अमेरिका में अपने अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' की शूटिंग कर रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजेलिस में आने वाले शो के पैनल चर्चा के लिए टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन की द्वि-वार्षिक बैठक में शिरकत की। फिल्म 'फैशन' की अभिनेत्री ने ट्विटर पर समारोह की कुछ फोटोग्राफ को साझा करते हुए लिखा, "उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने टीसीए को इतना शानदार बनाया, आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।"

टीसीए में शिरकत करने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ अपने उत्साह को साझा किया और लिखा, "डरी हुई हूं, टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन की द्वि-वार्षिक बैठक में एबीसी के 'क्वांटिको' पैनल में शामिल होने के लिए रवाना।"

'क्वांटिको' शो एफबीआई क्वांटिको के बेस पर प्रशिक्षण के लिए आए विविध समूहों की कहानी है। इस शो में प्रियंका एलेक्स पेरिश नाम के मुख्य किरदार में हैं। इस सीरीज़ के लेखक जोश साफरान है। शो के कार्यकारी निर्माता, जोश साफरान, मार्क जॉर्डन और निक पैपर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिकन टीवी शो, क्वांटिको, प्रियंका चोपड़ा, लॉस एंजेलिस, टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन, America, American TV Shows, Quantico, Priyanka Chopra, Los Angeles, Television Critics Association
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com