सनी लियोनी (फाइल फोटो)
मुंबई:
फिल्म 'मस्तीजादे' की अभिनेत्री सनी लियोनी का कहना है कि साल 2016 वयस्क कॉमेडी फिल्मों के नाम रहेगा। सनी फिल्म के प्रचार के लिए अपने सह-कलाकार वीर दास के साथ मंगलवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पहुंची थीं।
यह पूछे जाने पर कि 'मस्तीजादे' अन्य वयस्क कॉमेडी फिल्मों से अलग कैसे है? सनी ने कहा, "मुझे लगता है कि वर्ष 2016 वयस्क कॉमेडी फिल्मों का साल रहेगा। आगामी वर्ष में एक के बाद एक तीन वयस्क कॉमेडी फिल्में 'क्या कूल हैं हम 3', 'मस्तीजादे' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' आ रही हैं और मुझे लगता है कि ये फिल्में कॉमेडी का नया स्तर तय करेंगी।"
फिल्म में सनी लैला और लिली की दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगी। सनी के मुताबिक, लैला का किरदार निभाना उनके लिए ज्यादा मुश्किल रहा। उन्होंने कहा, "लैला की भूमिका निभाना ज्यादा मुश्किल था। लैला का किरदार जहां ग्लैमर से भरपूर है, वहीं लिली का किरदार निभाना मेरे लिए आसान रहा, क्योंकि लिली का किरदार मेरे असल व्यक्तित्व से काफी मिलता-जुलता है।" मिलाप जावेरी निर्देशित इस फिल्म में तुषार कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म अगले वर्ष 29 जनवरी को रिलीज होगी।
यह पूछे जाने पर कि 'मस्तीजादे' अन्य वयस्क कॉमेडी फिल्मों से अलग कैसे है? सनी ने कहा, "मुझे लगता है कि वर्ष 2016 वयस्क कॉमेडी फिल्मों का साल रहेगा। आगामी वर्ष में एक के बाद एक तीन वयस्क कॉमेडी फिल्में 'क्या कूल हैं हम 3', 'मस्तीजादे' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' आ रही हैं और मुझे लगता है कि ये फिल्में कॉमेडी का नया स्तर तय करेंगी।"
फिल्म में सनी लैला और लिली की दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगी। सनी के मुताबिक, लैला का किरदार निभाना उनके लिए ज्यादा मुश्किल रहा। उन्होंने कहा, "लैला की भूमिका निभाना ज्यादा मुश्किल था। लैला का किरदार जहां ग्लैमर से भरपूर है, वहीं लिली का किरदार निभाना मेरे लिए आसान रहा, क्योंकि लिली का किरदार मेरे असल व्यक्तित्व से काफी मिलता-जुलता है।" मिलाप जावेरी निर्देशित इस फिल्म में तुषार कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म अगले वर्ष 29 जनवरी को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सनी लियोनी, भविष्यवाणी, वर्ष 2016, Sunny Leone, Prediction, 2016, क्या कूल हैं हम 3, मस्तीजादे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, Kya Kool Hain Hum 3, Mastizaade Film, Great Grand Masti