
फवाद खान (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जुलाई में भारत किसी खतरे के चलते नहीं छोड़ा था
कथित भारत विरोधी टिप्पणियों की खबरों को सिरे से किया खारिज
फवाद ने कहा- मैं इस मामले में पहली बार बोल रहा हूं...
किसी खतरे के चलते नहीं छोड़ा था भारत
34 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने जुलाई में भारत किसी खतरे के चलते नहीं छोड़ा था, बल्कि वह अपनी पत्नी सदफ के साथ रहना चाहते थे, जो उनके दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी. उन्होंने कहा कि मीडिया और दुनियाभर के शुभचिंतकों ने उनसे पिछले कुछ दिनों में हुए दुखद घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया मांगी थी.
हम अधिक शांतिपूर्ण दुनिया बना सकते हैं
फवाद ने फेसबुक पर लिखा है ‘दो बच्चों का पिता होने के नाते मैं और लोगों की तरह ही प्रार्थना और कामना करता हूं कि हम अधिक शांतिपूर्ण दुनिया बना सकते हैं और उसमें रह सकते हैं. मेरा मानना है कि अपने बच्चों के लिए यह हमारी जिम्मेदारी है जो हमारा आने वाला कल हैं.’ अभिनेता ने अपनी कथित भारत विरोधी टिप्पणियों की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह इस मामले में पहली बार बोल रहे हैं.
मैं इस मामले में पहली बार बोल रहा हूं...
उन्होंने कहा ‘मैं इस मामले में पहली बार बोल रहा हूं. अगर मेरे नाम से हाल फिलहाल में कुछ कहा गया है तो उसे खारिज करें क्योंकि मैंने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. मैं अपने सभी प्रशंसकों और पाकिस्तान तथा भारत में सह कलाकारों का एवं दुनियाभर में रह रहे उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने प्यार और विभाजित दुनिया में एकता के महत्व में अपने विश्वास को लगातार समर्थन दिया है.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)