विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2015

राजनीति में आने से मल्लिका शेरावत को नहीं परहेज

राजनीति में आने से मल्लिका शेरावत को नहीं परहेज
फाइल फोटो
मुंबई:

फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं। उनका कहना है कि यदि उन्हें उपयुक्त मंच मिला तो वह राजनीति में जरूर आना चाहेंगी।

महिला सशक्तिकरण की पक्षधर मल्लिका की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' बहुत जल्द प्रदर्शित होने वाली है। उन्होंने बताया, यदि मुझे उपयुक्त मंच मिला, तो राजनीति में जरूर आना चाहूंगी। यदि मैं हमारे समाज की महिलाओं के लिए कुछ कर सकती हूं, तो जरूर करना चाहूंगी।

उन्होंने आगे कहा, मैं नरेंद्र मोदी के काम से बेहद प्रभावित हूं। वह अच्छा काम कर रहे हैं। केवल मैं ही नहीं, पूरा देश उनके काम से प्रभावित है।

निर्देशक केसी बोकाडिया की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में अभिनेता ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे अनुभवी अभिनेताओं और अभिनेता राजपाल यादव ने भी काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मल्लिका सहरावत, राजनीति में मल्लिका, नरेंद्र मोदी, Mallika Sherawat, Mallika Sherawat In Politices, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com