विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2013

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने 'रांझना' पर लगाई पाबंदी

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने 'रांझना' पर लगाई पाबंदी
कराची: पाकिस्तान के फिल्म सेंसर बोर्ड ने धनुष और सोनम कपूर अभिनीत हिन्दी फिल्म 'रांझना' पर इसकी कथित विवादास्पद विषयवस्तु की वजह से पाबंदी लगा दी है।

यहां के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज से ठीक पहले इस पर पाबंदी लगाई। पाकिस्तान में फिल्म के प्रदर्शन का अधिकार खरीदने वाली कंपनी आईएमजीसी ग्लोबल एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमजद रशीद ने यह जानकारी दी।

इससे पहले पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने 'एक था टाइगर' और 'एजेंट विनोद' पर भी इनकी विवादास्पद विषयवस्तु और 'पाकिस्तान विरोधी' भावनाओं का हवाला देकर पाबंदी लगाई थी।

उन्होंने कहा, सेंसर बोर्ड से मिले पत्र में कहा गया है कि फिल्म में एक मुस्लिम लड़की की अनुचित छवि पेश की गई है, जो एक हिन्दू युवक से प्रेम करती है। आनंद राय निर्देशित फिल्म यहां जून के आखिरी सप्ताह में रिलीज की जाने वाली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रांझना, सोनम कपूर, धनुष, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड, रांझना पर बैन, Raanjhanaa, Sonam Kapoor, Dhanush, Pakistan Censor Board, Ban On Raanjhanaa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com