विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2017

'पद्मावती' विवाद में बोली खुद पद्माव‍ती, दीपिका पादुकोण ने कहा 'नहीं हुई है इतिहास से छेड़छाड़'

'पद्मावती' विवाद में बोली खुद पद्माव‍ती, दीपिका पादुकोण ने कहा 'नहीं हुई है इतिहास से छेड़छाड़'
'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं
नई दिल्‍ली: शुक्रवार को जयपुर में पद्मावती के सेट पर हुई शूटिंग हुए करणी सेना के सदस्‍यों का हमला और उसके बाद उठे विवाद में आखिरकार अब इस फिल्‍म में पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने अपना पक्ष रखा है. दीपिका ने इस घटना पर दुख जताते हुए साफ किया है कि इस फिल्‍म में इतिहास  के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. सिर्फ दीप‍िका ही नहीं, बल्कि इस फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी बनने वाले रणवीर सिंह ने भी अपने डायरेक्‍टर का पक्ष लेते हुए इस बात का आश्‍वासन दिया है कि हमने पद्मावती को बनाते समय राजस्‍थान के लोगों और राजपूत समाज की भावनाओं और संवेदनाओं का पूरा ध्‍यान रखा है.

दीपिका पादुकोण और राणवीर सिंह के साथ ही शाहिद कपूर ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी है. बता दें कि सुबह से पूरी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से इस घटना के विरोध में जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही थीं लेकिन भंसाली की इस फिल्‍म के किसी सदस्‍य ने इस घटना पर अपनी कोई राय समने नहीं रखी थी. यहां तक की इस घटना के बाद खुद संजय लीला भंसाली ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

दीपिका पादुकोण ने ट्वीट करते हुए कहा, ' मैं अभी सदमे में हूं. कल की घटना दिल दुखाने वाली है.' अपने एक अन्‍य ट्वीट में दीपिका ने लिखा, ' पद्माव‍ती होने के नाते मैं यह भरोसा दिला सकती हूं कि इस फिल्‍म में इतिहास से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.' उन्‍होंने लिखा, ' इस फिल्‍म के नाते हमारी सिर्फ यही कोशिश है कि हम इस बहादुर महिला की कहानी पूरे विश्‍व को बता सकें.'
 

वहीं रणवीर सिंह ने इस विषय में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'एक टीम होने के नाते, हम पद्मावती को राजस्‍थान के लोगों और राजपूत समाज की भावनाओं और संवेदनाओं को ध्‍यान में रखते हुए बना रहे हैं.' रणवीर ने एक और ट्वीट में लिखा, ' जो हुआ है वह बहुत ही दुखद है. हम उम्‍मीद करते हैं कि राजस्‍थान के लोग हमारी भावनाओं और हमारी नीयत को समझेंगे और हमें अपना समर्थन देंगे.'
 
शाहिद कपूर ने इस मौके पर लिखा, ' बहुत बहुत दुखी हूं. मेरी भावनाएं व्‍यक्‍त करने के लिए मेरे पास शब्‍द नहीं हैं. हिंसा को किसी भी रूप में स्‍वीकार नहीं किया जा सकता. इस घटना ने मुझे हिला दिया है.' उन्‍होंने लिखा, 'हमें एक देश, एक समाज और लोगों के तौर पर अपने अंदर झांककर देखने की जरूरत है. हम आखिर कहां जा रहे हैं.'
 

बता दें कि राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की. हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया. करणी सेना का कहना है कि उन्हें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ति है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sanjay Leela Bhansali Assault, Padmavati, Padmavati Deepika Padukone, Padmavati Shaihd Ranveer, Ranveer Singh, Padmavati Shahid Kapoor, शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण पद्मावती, संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली अटैक, पद्मावती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com