दीपिका पादुकोण और राणवीर सिंह के साथ ही शाहिद कपूर ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी है. बता दें कि सुबह से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस घटना के विरोध में जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही थीं लेकिन भंसाली की इस फिल्म के किसी सदस्य ने इस घटना पर अपनी कोई राय समने नहीं रखी थी. यहां तक की इस घटना के बाद खुद संजय लीला भंसाली ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
दीपिका पादुकोण ने ट्वीट करते हुए कहा, ' मैं अभी सदमे में हूं. कल की घटना दिल दुखाने वाली है.' अपने एक अन्य ट्वीट में दीपिका ने लिखा, ' पद्मावती होने के नाते मैं यह भरोसा दिला सकती हूं कि इस फिल्म में इतिहास से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.' उन्होंने लिखा, ' इस फिल्म के नाते हमारी सिर्फ यही कोशिश है कि हम इस बहादुर महिला की कहानी पूरे विश्व को बता सकें.'
As Padmavati I can assure you that there is absolutely no distortion of history.#Padmavati
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2017
Our only endeavour is & has always been to share with the world the story of this courageous & powerful woman in the purest form there is
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2017
वहीं रणवीर सिंह ने इस विषय में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'एक टीम होने के नाते, हम पद्मावती को राजस्थान के लोगों और राजपूत समाज की भावनाओं और संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए बना रहे हैं.' रणवीर ने एक और ट्वीट में लिखा, ' जो हुआ है वह बहुत ही दुखद है. हम उम्मीद करते हैं कि राजस्थान के लोग हमारी भावनाओं और हमारी नीयत को समझेंगे और हमें अपना समर्थन देंगे.'
As a team, we are making 'Padmavati' keeping in mind the sensitivities and emotions of the people of Rajasthan and the Rajput community.
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 28, 2017
Whats happened is very unfortunate. We hope the people of Rajasthan will understand & empathise with our intentions & give us their support.
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 28, 2017
शाहिद कपूर ने इस मौके पर लिखा, ' बहुत बहुत दुखी हूं. मेरी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. हिंसा को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस घटना ने मुझे हिला दिया है.' उन्होंने लिखा, 'हमें एक देश, एक समाज और लोगों के तौर पर अपने अंदर झांककर देखने की जरूरत है. हम आखिर कहां जा रहे हैं.'
Very very sad. Words do fall short and feel too little to express feelings. Violence is unacceptable. This incident has shocked me.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 28, 2017
We need to look deep within as a society, as a country, as a people. Where are we headed.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 28, 2017
Sanjay bhansali is a film maker who the country should be proud of. You will know when u see #padmavati the dignity he brings to it.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 28, 2017
बता दें कि राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की. हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया. करणी सेना का कहना है कि उन्हें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ति है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं